ड्रेनों की सफ ाई की होगी फोटोग्राफी

अमेठी : जिलाधिकारी शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:13 AM (IST)
ड्रेनों की सफ ाई की होगी फोटोग्राफी
ड्रेनों की सफ ाई की होगी फोटोग्राफी

अमेठी : जिलाधिकारी शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान किसानों द्वारा सिल्ट सफ ाई व टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 व 49 को जनपद की सभी नहरों व रजबहों की सिल्ट सफ ाई व टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।

किसान भवानी प्रसाद तिवारी ने डीएम से नहर की पटरी खराब हो जाने व आवागमन बाधित हो जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता खंड 49 को नहर की पटरी की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की सभी ड्रेनों की सिल्ट सफ ाई कराने के साथ ही टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान सहायक अभियंता शारदा सहायक खंड 41 जेएन वर्मा, सहायक अभियंता शारदा सहायक खंड 49 सीपी वर्मा, अभिशासी अभियंता जलनिगम, रमाशंकर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु, गिरीश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, अवधेश शुक्ला अध्यक्ष ऊसरापुर, रामकुमार पांडेय सहित प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी