त्योहारी उमंग में बाजार, देर रात तक चहल-पहल

रायबरेली बाजार पूरी तरह से त्योहारी उमंग में है। मंगलवार बंदी का दिन होने के बाद भी अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:44 PM (IST)
त्योहारी उमंग में बाजार, देर रात तक चहल-पहल
त्योहारी उमंग में बाजार, देर रात तक चहल-पहल

रायबरेली : बाजार पूरी तरह से त्योहारी उमंग में है। मंगलवार बंदी का दिन होने के बाद भी अधिकांश दुकानें खुली रहीं। रेडीमेड कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, पिचकारी, रंग, मिठाई या फिर चिप्स पापड़ की दुकाने हर तरफ भीड़ ही भीड़ रही। दोपहर बाद लोग खरीददारी के लिए घरों से निकल पड़े। शाम होते-होते दुकानों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही।सुपर मार्केट, विशंभर मार्केट, कैपरगंज और सब्जी मंडी, सर्राफा बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, विशंभर मार्केट, श्यामरानी मार्केट आदि स्थानों पर प्रमुख बाजारें सजी रही।

महिलाओं ने खूब की खरीदारी

बाजार में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें पूरे दिन भरी रही। कोई चूडि़यां तो कोई आर्टीफीशियल ज्वैलरी पसंद किया। हर बार की तरह इस बार भी होली पर कपड़ों का बाजार काफी गर्म हैं। महिलाएं साडि़यां सूट, ज्वैलरी की खरीदारी की। बाजार में ज्वैलरी और साडि़यों की कई नई वैराइटियां महिलाओं को लुभा रहीं हैं। इसमें कॉटन बेस, सिथेटिक, साउथ सिल्क, पैचवर्क, जरी, मोती कढ़ाई, कुंदन कढ़ाई आदि साड़ियां रहीं।

बच्चों को लुभा रही पिचकारियां और मुखौटे

छोटा भीम, मिकी माउस, स्पाइडर मैन, लेजर गन की पिचकारी को देख बच्चे मचल उठते है। वहीं बाल हनुमान, कृष, सुपरमैन, स्पाइडरमैन के मुखौटे भी बाजार में खूब बिके। रंगों से बाल को बचाने के लिए रेडीमेड लंबे बाल भी उपलब्ध है, जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है।

जाम से निकलने में छूटा पसीना

सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, घंटाघर, विशंभर मार्केट, खोया मंडी स्थित कपड़ा समेत अन्य दुकानदारों पर खरीददारी के लिए सुबह से ही भीड़भाड़ रही। इसके चलते शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। डिग्री कालेज चौराहा, बस स्टेशन चौराहा, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन चौराहा पर जाम की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे अधिक जाम सुपर मार्केट, घंटाघर चौराहा, स्टेशन रोड पर रहा।

chat bot
आपका साथी