यहां भी चल रही थी एक्सईएन की खूब मनमनी

रायबरेली : लखनऊ में 10 साल पहले हुए हादसे में निलंबित हुए अधिशासी अभियंता यहां भी जमकर मन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:36 PM (IST)
यहां भी चल रही थी एक्सईएन की खूब मनमनी
यहां भी चल रही थी एक्सईएन की खूब मनमनी

रायबरेली : लखनऊ में 10 साल पहले हुए हादसे में निलंबित हुए अधिशासी अभियंता यहां भी जमकर मनमानी चला रहे थे। तमाम कनेक्शन ऐसे दिए गए, जो पूरी तरह से नियमों के विपरीत थे। ऐसे भवनों को रोशन कर दिया, जहां शार्ट सर्किट हुए तो आग को बुझाना भी मुश्किल हो जाएगा।

विद्युत वितरण खंड प्रथम में तैनात एक्सईएन एके दोहरे को मध्याचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने निलंबित कर दिया है। यह बात तब की है जब एक्सईएन लखनऊ के रेजीडेंसी में तैनात थे। बताते हैं कि चारबाग में एक होटल को उन्होंने कामर्शियल कनेक्शन दिया था, पर, जमीन व्यावसायिक नहीं थी। होटल में आग लगी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी। मामले में जांच के बाद बुधवार को कार्रवाई हुई। खास बात ये है कि एक्सईएन ने लखनऊ में हादसे के बाद भी सीख नहीं ली। रायबरेली में नियुक्ति के बाद यहां भी मनमाने तरीके से कनेक्शन दिया। इनकी नियुक्ति के दौरान हुई बिजली चोरी की कई कार्रवाई पर अंगुलियां उठीं। मीटर री¨डग का खेल खूब चमका। सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी रही। उपभोक्ताओं को सड़क पर उतरा पड़ा।

chat bot
आपका साथी