मुनाफाखोरी पर लगाम, निर्धारित हुए फल और सब्जियों के दाम

- मंडी समिति रायबरेली ने जारी की सूची - थोक भाव कम होने पर भी वसूल रहे थे ज्यादा दाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:05 AM (IST)
मुनाफाखोरी पर लगाम, निर्धारित हुए फल और सब्जियों के दाम
मुनाफाखोरी पर लगाम, निर्धारित हुए फल और सब्जियों के दाम

रायबरेली : फल और सब्जियों के आसमान छूते दाम पर लगाम लगाने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मुनाफाखोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम की नाराजगी के बाद मंडी समिति की नींद टूटी। उसने फल और सब्जियों का मूल्य निर्धारित कर दिया है। लॉकडाउन लगने के बाद फल और सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए। थोक व्यापारी आवक कम होने का बहाना कर मनमाना दाम वसूल रहे हैं। फुटकर दुकानदार और ज्यादा महंगे दाम पर बिक्री कर रहे थे। इसकी शिकायतें भी हो रही थीं। इसके बावजूद मंडी समिति की नींद नहीं टूटी।

इनसेट- मंडी समिति द्वारा फल और सब्जियों के निर्धारित रेट

फल, सब्जी-- थोक दाम (किलो में) - फुटकर दाम (किलो में)

आलू -- 6-8 रुपये -- 12-16 रुपये

प्याज -- 8-12 रुपये -- 12-20 रुपये

टमाटर -- 4-5 रुपये -- 6-10 रुपये

मिर्च हरा -- 10-13 रुपये -- 15-20 रुपये

लहसुन -- 35-45 रुपये-- 50-60 रुपये

अदरक- 20-25 रुपये- 25-30 रुपये

नींबू- 30-40 रुपये- 50-60 रुपये

खीरा- 4-6 रुपये- 7-12 रुपये

भिडी- 10-12 रुपये- 15-18 रुपये

तरोई- 8-12 रुपये- 15-20 रुपये

लौकी- 4-6 रुपये- 6-10 रुपये

सेब- 120-140 रुपये- 150-180 रुपये

अंगूर- 35-40 रुपये- 60-80 रुपये

तरबूज- 8-10 रुपये- 14-18 रुपये

खरबूजा- 10-13 रुपये- 20-25 रुपये

आम- 35-42 रुपये- 50-60 रुपये

केला- 10-13 रुपये- 40-50 रुपये दर्जन इनकी सुनें,

फल और सब्जियों के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। मंडी परिसर में थोक भाव से ज्यादा दाम कोई नहीं लेने पाएगा। मंगलवार से इसकी निगरानी की जाएगी, जो भी ज्यादा दाम लेता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देवतानाथ त्रिपाठी, प्रभारी मंडी सचिव रायबरेली

chat bot
आपका साथी