12 अवैध कॉलोनियों की होगी जांच, आदेश जारी

जासं, रायबरेली : शहर में अवैध तरीके से बसे मोहल्लों और कॉलोनियों की जांच के आदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 11:46 PM (IST)
12 अवैध कॉलोनियों की होगी जांच, आदेश जारी
12 अवैध कॉलोनियों की होगी जांच, आदेश जारी

जासं, रायबरेली : शहर में अवैध तरीके से बसे मोहल्लों और कॉलोनियों की जांच के आदेश दिए गए। इसके लिए एक-एक जेई को कई-कई कॉलोनियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियंताओं से सात दिन में सर्वे करके रिपोर्ट मांगी गई है।

शहर में अनवर नगर, अटलानी नगर, कृपलानी नगर, जगदीशपुरम, बरईपुर, हनुमंतपुरम, चाणक्यपुरी, दीक्षित कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, अहमद रजा कॉलोनी, बड़ा घोसियाना, छोटा घोसियाना, गांधी नगर, गोरा बाजार, कृष्णा नगर, सर्वोदय नगर, घसियारी मंडी और सीएमओ ऑफिस के पीछे समेत 12 मोहल्लों को विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के रूप में चिन्हित किया है। अब मोहल्लों में कितने आवास बने हैं और कितने भूखंड खाली हैं। इसकी जांच प्राधिकरण की ओर से कराई जा रही है। प्राधिकरण के सचिव एके राय ने इसके लिए अवर अभियंताओं की टीम गठित की गई। टीम के जेई को सात दिन के अंदर सर्वे रिपोर्ट देने के कड़े आदेश दिए गए हैं। सचिव ने कहा कि हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी