हाईस्कूल और इंटर में चमके मेधावी, बढ़ाया सम्मान

- कई विषयों में छात्र-छात्राओं को मिले शत-प्रतिशत अंक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:06 PM (IST)
हाईस्कूल और इंटर में चमके मेधावी, बढ़ाया सम्मान
हाईस्कूल और इंटर में चमके मेधावी, बढ़ाया सम्मान

रायबरेली : आइसीएसई और आइएससी परीक्षा में जिले की मेधा ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया है। लॉकडाउन के दौरान कई विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बावजूद इसका प्रभाव परीक्षा फल पर नहीं पड़ने दिया।

जिले में आइसीएसई नई दिल्ली बोर्ड के रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल, सेंट जेम्स और न्यू विजन स्कूल है। हाईस्कूल में शिववेंद्र सिंह ने भौतिक विज्ञान, अनुराधा सिंह ने इतिहास, नागरिक शास्त्र और कंप्यूटर, आंचल पटेल अनंत चौधरी ने इतिहास, नागरिक शास्त्र में सौ में सौ नंबर प्राप्त किए। इसी तरह इंटर में सर्वोत्तम सिंह 93.25, कनिका सक्सेना को 91.25, प्रांजल श्रीवास्तव 91, तनिशा अग्रवाल 90, जबकि हाईस्कूल में देवांश त्रिपाठी 94.2, पूर्वा खत्री को 93.4, कार्तिकेय जोशी,आदितय सिंह को 93, शगुन अग्रवाल को 92.8, ध्रूव अग्रवाल,आनंद कुमार शुक्ला 92.2, सक्षम यादव, आंचल पटेल 92, उत्कर्ष सिंह 91.8, रितिक राज बाजपेई, कुशाग्र सिंह, आयूष नायक 91.6, मानश्वी रंजल को 91.4, उत्कर्ष अग्रवाल 90.8, जय आदित्य राय 90.2 प्रतिशत अंक मिले। हाईस्कूल में ओसिन गंगा टोप्पो, कृष्णा धर्मेंद्र को 94.8, अंशिका चौबे 94.6, कृशस्व सिंह, आयुष सिंह को 94.4, देवांश सिंह को 94, शाम्भवी सिंह 93.8 प्रतिशत, शगुन श्रीवास्तव को 92.6,सुमित कनौजिया को 92 प्रतिशत, उदय सिंह, सामिया सिद्दीकी, देवांशी अग्रवाल को 91.4 प्रतिशत, प्रियांशु द्विवेदी को 90.6 प्रतिशत अंक मिले। इंटर में वाणिज्य वर्ग की अनूपा तिवारी को 90.5 प्रतिशत, निखिल द्विवेदी को 89.5, अक्षत पांडेय को 88, स्वास्थतिका को 87.5, आरिफा अंसारी को 86.5 प्रतिशत अंक मिले। अधिवक्ता बन करूंगी समाज सेवा

शीना होमटेक्स के महाप्रबंधक पीएस तिवारी और माध्यमिक विद्यालय अमेठी प्रधानाध्यापिका डॉ. नीलम तिवारी की बेटी अनूपा तिवारी का अधिवक्ता बनने का सपना है। कहती है कि वह समाज से जुड़ने के लिए इस ओर जाना चाहती है। उसे आइएससी में 90.50 प्रतिशत अंक मिले।

chat bot
आपका साथी