नौ दुकानों में सील हैं 17 टन पटाखे, सावधानी हटी तो होगा बड़ा हादसा

रायबरेली कस्बे के आबादी वाले क्षेत्र में कई टन पटाखा रखा हुआ है। यदि दीपावली में लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 11:26 PM (IST)
नौ दुकानों में सील हैं 17 टन पटाखे, सावधानी हटी तो होगा बड़ा हादसा
नौ दुकानों में सील हैं 17 टन पटाखे, सावधानी हटी तो होगा बड़ा हादसा

रायबरेली : कस्बे के आबादी वाले क्षेत्र में कई टन पटाखा रखा हुआ है। यदि दीपावली में लोगों ने पटाखे दगाने में जरा सी लापरवाही बरती तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं टाल सकता। इसे लेकर इलाके के लोग दहशत में हैं। लेकिन, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लालगंज के चिकमंडी मुहल्ला व मलपुरा गांव में बीती 16 अक्टूबर को नौ दुकानों में छापेमारी कर पुलिस प्रशासन ने लगभग 17 टन बने बनाए पटाखे सीज किए थे। इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया था। कस्बे के चिकमंडी मुहल्ला में जिन आधा दर्जन दुकानों तथा मलपुरा गांव में तीन दुकानों में पटाखे मिले थे, पुलिस ने उन्हीं दुकानों में पटाखे सीज कर दिए थे। दोनों ही गोदामों के सामने प्राथमिक विद्यालय समेत अगल-बगल आबादी है। गोदामों में बारूद भरा है। अभी तक तो कोई समस्या नहीं थी, लेकिन दीपावली में कई दिनों तक लोग पटाखे दगाते हैं। ऐसे में यदि किसी अराजकतत्व ने हरकत की और किसी प्रकार दुकानों के अंदर आग पहुंची तो बड़ा हादसा होना तय है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पटाखों को आबादी से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर रखकर सील करना चाहिए था। इनसेट

मामले की रिपोर्ट बनाकर सीजेएम व चीफ कंट्रोलर आगरा को भेजा गया है। वहां से जो निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा।

लक्ष्मीकांत गौतम

सीओ, लालगंज

chat bot
आपका साथी