एसडीएम ने मारा छापा, पटाखा बनाने का सामान जब्त

डलमऊ (रायबरेली) दीवाली को देखते हुए क्षेत्र अवैध पटाखा बनाने का व्यवसाय तेजी से फलफूल रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:20 AM (IST)
एसडीएम ने मारा छापा, पटाखा बनाने का सामान जब्त
एसडीएम ने मारा छापा, पटाखा बनाने का सामान जब्त

डलमऊ (रायबरेली) : दीवाली को देखते हुए क्षेत्र अवैध पटाखा बनाने का व्यवसाय तेजी से फलफूल रहा है। मंगलवार को एसडीएम ने एक घर में छापा मारकर पटाखा बनाने का सामान बरामद किया।

उपजिलाधिकारी सविता यादव व तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने मलियापुर गंगा नहर के पास एक घर में छापा मारा। इस दौरान दस किलो कोयला पाउडर, शोरा व बारूद बनाने की अन्य सामग्री बरामद हुई। पटाखा बनाने वाले कारीगर की माली हालत देख उपजिलाधिकारी सविता यादव ने सामान को जब्त कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया। पटाखा बनाने वाले कारीगर ने अफसरों से कोई काम न होने का रोना रोया। जिस पर तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने कहा कि फल, खिलौने बेचिए। कहीं जरूरत हो हमसे मदद लें, लेकिन यह अवैध काम दोबारा किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी