स्वच्छता के लिए छात्र संग शिक्षकों ने उठाई झाड़ू

बछरावां (रायबरेली) : स्वच्छता पखवाड़े के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:14 AM (IST)
स्वच्छता के लिए छात्र संग शिक्षकों ने उठाई झाड़ू
स्वच्छता के लिए छात्र संग शिक्षकों ने उठाई झाड़ू

बछरावां (रायबरेली) : स्वच्छता पखवाड़े के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। शिक्षकों के संग स्कूली बच्चे ने सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक पहुंचे और लोगों मे स्वच्छता की अलख जगाई।

विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बन्नावा, पड़ीरा खुर्द, जलालपुर, बरचंदा, असहन जगतपुर, पूरन खेड़ा, मलपुर, कसरावा, राजामऊ, कुंडौली, तिलेण्डा, रुस्तम खेड़ा सहित दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के संग स्वच्छता रैली व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई में प्रतिभाग किया। स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चे गांव की सड़कों से लेकर गलियों तक पहुंचे। बच्चों ने रैली के निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के माध्यम से गांव वासियों को साफ-सफाई और स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताए गए। वहीं शिक्षकों ने स्वयं स्वच्छता को लेकर झाड़ू उठायी और परिसर की साफ सफाई में लग गए। विद्यालय की साफ-सफाई में शिक्षकों का बच्चों ने भरपूर सहयोग दिया। इस दौरान सह समन्वयक वेद ललित शुक्ल ने बताया कि स्वच्छता की जिम्मेदारी हमें स्वयं लेनी चाहिए। जब हम सब लोग स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो गांव के अन्य लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। फिर हम सब स्वस्थ रह सकेंगे। इस मौके पर सह समन्वयक वेद ललित शुक्ला, उमेश चौधरी, राजीव शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, टीएन दीक्षित, श्यामा देवी, मायावती , शांति देवी, सुशीला यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी