फॉग सीजन को दुर्घटनारहित बनाने के लिए रहें तैयार

रेलवे स्टेशन पर संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) ने दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:02 AM (IST)
फॉग सीजन को दुर्घटनारहित बनाने के लिए रहें तैयार
फॉग सीजन को दुर्घटनारहित बनाने के लिए रहें तैयार

रायबरेली : सर्दी की आहट के साथ ही रेलवे ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है ताकि, कोहरे और धुंध के दौरान होने वाली ट्रेन दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसी के तहत बुधवार को वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) ने यहां अफसरों व कर्मचारियों के साथ एक गोष्ठी की। इसमें फॉग सीजन को दुर्घटना रहित बनाने की बात पर जोर दिया गया।

रायबरेली रेलवे स्टेशन परिसर में हुई इस संगोष्ठी में आसपास के दूसरे स्टेशनों के भी स्टेशन अधीक्षक व परिचालन विभाग के कर्मचारी शामिल हुए। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) निशांत यादव ने कहा कि धुंध और कोहरे का मौसम आ रहा है। इसलिए अभी से सभी तैयारियां कर ली जाएं। स्टेशन पर शंटिग के दौरान खास सतर्कता बरती जाए। पूरे यार्ड में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जानवरों के विचरण पर रोक लगाई जाए। हर प्वाइंट पर चमकदार पेंट से नंबरिग कराएं। साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के लिए भी अफसरों से कहा। इसी तरह के अन्य दिशा निर्देश उन्होंने मातहतों को दिए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार, खंडीय यातायात निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, लोको निरीक्षक पीके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी