अधिवक्ता का एटीएम बदलकर निकाले 50 हजार रुपये

संसू, हरचंदपुर (रायबरेली) : एटीएम सेंटर पर एक युवक ने धोखा देकर अधिवक्ता का एटीएम बद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:21 PM (IST)
अधिवक्ता का एटीएम बदलकर निकाले 50 हजार रुपये
अधिवक्ता का एटीएम बदलकर निकाले 50 हजार रुपये

संसू, हरचंदपुर (रायबरेली) : एटीएम सेंटर पर एक युवक ने धोखा देकर अधिवक्ता का एटीएम बदल लिया और उनके खाते से 50 हजार से अधिक रुपये निकाल लिए। जब मामले की जानकारी हुई तो भुक्तभोगी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

मामला हरचंदपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ का है। पेशे से वकील जितेंद्र बहादुर ¨सह मंगलवार को अपने ग्रामीण बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहली बार देना बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचे, लेकिन वहां पैसा न मिलने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा हरचंदपुर के एटीएम बूथ पर पहुंचे। वकील ने बताया कि जब वहां पहुंचे तो उस वक्त एटीएम बूथ के अंदर पांच लोग थे, उन्होंने बताया कि वे अपना कार्ड मशीन में लगा रहे थे तभी बगल में खड़ा एक युवक कुछ बताने लगा और उसने एटीएम हाथ में लेकर प्रक्रिया शुरू की और कहा कि अब पिन नंबर डालो। बावजूद इसके पैसा नहीं निकला तो युवक ने कहा कि कोई तकनीकी दिक्कत है और यह अपना कार्ड लो पैसा नहीं निकल पाएगा। वह वापस अपने घर चले गए, अगले दिन पैसा न निकलने का कारण जानने के लिए जब वे बैंक पहुंचे तो देखा कि कार्ड तो बदला हुआ है। इस पर उन्होंने शाखा प्रबंधक से बात करते हुए खाते को बंद कराया लेकिन तब तक मंगलवार को 25 हजार और बुधवार को भी कई बार में लगभग 25 हजार से अधिक रुपये खाते से निकल गए। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी