दो घाटों को जोड़ने वाले पुल निर्माण में मानकों की अनदेखी

संसू, डलमऊ (रायबरेली) : कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं। ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 07:22 PM (IST)
दो घाटों को जोड़ने वाले पुल निर्माण में मानकों की अनदेखी
दो घाटों को जोड़ने वाले पुल निर्माण में मानकों की अनदेखी

संसू, डलमऊ (रायबरेली) : कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं। लेकिन तेज कार्य करने के प्रयास में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ सकता है।

सड़क घाट (राजघाट) व वीआइपी घाट को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माण में पुल टेढ़ा बनाया जा रहा है। इस कारण श्रद्धालुओं के गिरने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। डलमऊ उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य मानक के अनुसार हो रहा है। कोई शिकायत नहीं मिली है। उधर, डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी