रेलकोच में चोरी का प्रयास, एक को पकड़ा

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jun 2012 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2012 08:22 PM (IST)
रेलकोच में चोरी का प्रयास, एक को पकड़ा

लालगंज, अप्र: रेल कोच फैक्ट्री में हजारों रुपये की प्लेट चोरी करते समय आरोपियों को पुलिस ने दौड़ा लिया। दो आरोपी भागने में सफल रहे जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चार बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रेलकोच फैक्ट्री में लोहे की कीमती प्लेटें चुराने का प्रयास किया जा रहा है। एसआई यादुवेंद्र सिंह टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचे और घेराबंदी कर मैजिक को कब्जे में कर लिया। मैजिक में बोरों में लगभग 50 हजार कीमत की कीमती प्लेटें बरामद हुई। पुलिस ने मैजिक चालक प्रशांत मिश्र निवासी गोविंद पुर वलौली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक की निशानदेही पर पुलिस ने रेल कोच फैक्ट्री में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। फिर पुलिस ने कड़ाई की तो चालक ने रणगांव निवासी गुरेंद्र सिंह और दीपेमऊ निवासी रिशू सिंह के वारदात में शामिल होने की बात कबूली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

'दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

कोतवाल अरविंद राठौर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी