808 परिषदीय स्कूल में हैं सिर्फ 21 से 60 छात्र!

रायबरेली : जनपद में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्कूल चलो अभियान

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:25 PM (IST)
808 परिषदीय स्कूल में हैं सिर्फ 21 से 60  छात्र!

रायबरेली : जनपद में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया और इस अभियान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सहयोग लिया, लेकिन तीन दर्जन स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 0-20 से हैं। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या कम प्रत्येक वर्ष घटती जा रही है, लेकिन विभागीय अफसरों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि परिषदीय विद्यालयों में घट रही शैक्षिक गुणवत्ता को विभागीय अफसर स्थिर करने में सफल नहीं हो सके है।

रायबरेली में प्राथमिक 1965 और जूनियर 622 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों विभागीय आंकड़ों के मुताबिक छात्रों की संख्या करीब 2.79 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। लेकिन परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र संख्या की स्थिति बेहद खराब है। 808 विद्यालय ऐसे है जिनमें सिर्फ 21 से लेकर 60 छात्राओं का पंजीकरण है। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान, डोर-टू-डोर सर्वे, रैली समेत कई अन्य योजनाओं को चलाया गया। विशेष बात यह रही है वर्ष 2015-16 में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान में मुख्यमंत्री द्वारा परिषदीय स्कूलों की विशेषताएं बताते हुए पत्र जारी किया था, लेकिन पत्र का सहारा लेकर भी विभागीय अफसर आगे नहीं बढ़ पाए। अगर परिषदीय विद्यालयों की स्थितियां यही रही तो छात्रों का भविष्य संवारना बहुत मुश्किलों भरा होगा। क्योंकि ब्लाकों में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों और ब्लाक संसाधन केंद्रों में तैनात सह समन्वयकों (एबीआरसी) द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्कूल व छात्र संख्या पर नजर

परिषदीय स्कूल छात्र संख्या

स्कूल छात्र संख्या

14 0-20

595 21-60

566 61-100

790 101 से ज्यादा।

जूनियर स्कूल छात्र संख्या

स्कूल छात्र संख्या

07 0-20

213 21-60

142 61-100

260 101 से ज्यादा

--------------------------

परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। ताकि स्कूलों में छात्रों का ठहराव बढ़ सके। जहां भी दिक्कतें आ रही है। इसके लिए शीघ्र ही पत्र जारी किया जाएगा।

महेंद्र ¨सह राणा, एडी बेसिक

chat bot
आपका साथी