चार दिन से बिजली गुल, जेई का घेराव

लालगंज (रायबरेली): बीते दिनों आई आंधी पानी से ध्वस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 11:24 PM (IST)
चार दिन से बिजली गुल, जेई का घेराव

लालगंज (रायबरेली): बीते दिनों आई आंधी पानी से ध्वस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही। चार दिनों से बृजेंद्र नगर में लाइट न आने से नाराज लोगों ने पावर हाउस लालगंज पहुंच कर घेराव किया। उनका कहना था कि महज तार टूटे पड़े हैं। उन्हें जोड़ने में दो से तीन घंटे का समय लगना है, इसके बावजूद टूटे तार नही जोड़े जा रहे। पावर हाउस के अंदर से गए तारों पर नीम की लटकी डाली देखते सब और आक्रोशित हो उठे। उन्होंने कहा कि जब पावर हाउस के अंदर ही यह दुर्दशा है तो बाहर की समस्याएं कैसे ठीक हो सकती हैं। जेई श्रीपाल ने किसी प्रकार समझाकर उन्हें शांत कराया।

आंधी टूटे तार अभी तक नहीं जोड़े

क्षेत्र के ग्राम रायनंदा खेड़ा, पासिन का पुरवा, गहिरी आदि गांवों का भी यही हाल है जहां बीते दिनों आई आंधी व पानी से मेनलाइन के विद्युत तार टूट गए थे जिसकी वजह से वहां भी आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। कस्बे के आलमपुर रोड़ हो या सोहाईबाग मोहल्ला वहां भी खंभे व तार टूटे होने से लाइट नही आ रही। कई दिनों से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने से पेयजल की भी समस्या आ खड़ी हुई है। देहात क्षेत्रों में बनी पानी टंकिया लाइट के अभाव में शोपीस बनी हुई हैं। ग्रामीण बूंद- बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बने हुई है।

chat bot
आपका साथी