मारपीट के तीन मामलों में छह घायल

लालगंज, संवाद सहयोगी: अलग-अलग तीन गांवों में हुई मारपीट के मामलों में पांच लोगों को चोटे आई हैं। तीन

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 07:08 PM (IST)
मारपीट के तीन मामलों में छह घायल

लालगंज, संवाद सहयोगी: अलग-अलग तीन गांवों में हुई मारपीट के मामलों में पांच लोगों को चोटे आई हैं। तीनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पहली मारपीट की घटना लालूमऊ गांव में घटी। उक्त गांव निवासिनी कृष्णादेवी पत्नी रामबिलास का कहना है कि वह गांव की ही एक दुकान से सामान लेकर लौट रही थी तभी गांव के ही पितांबर व कालीदीन ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष से पितांबर का कहना है कि रामबिलास, रामप्रसाद, लालबहादुर व अशोक उसके दरवाजे निर्माण कार्य करने का प्रयास कर रहे थे मना करने पर आरोपियों ने उसे व बचाने दौड़ी शांती व कालीदीन की पिटाई कर दी।

दूसरा मामला ग्राम आनापुर का है। उक्त गांव निवासी शत्रोहन का कहना है कि उसकी पुत्री नित्य क्रिया से लौट कर आ रही थी तभी गांव के ही अनिल व जितेंद्र ने उसकी पिटाई की है।तीसरी मारपीट की घटना मुधकरपुर गांव में घटी।उक्त गांव निवासिनी साजिदा ने गांव के ही अजमेर व असलम पर उसके पति मोहम्मद अली की रंजिशन पिटाई करने का आरोप लगाया है। कोतवाल धनन्जय ¨सह ने बताया कि लालूमऊ में हुई मारपीट के मामलें मे दोनों पक्षों समेत अन्य शिकायतों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का उपचार सीएचसी लालगंज में कराया गया है।

chat bot
आपका साथी