बदहाल रास्तों में खोज रहे विकास

डलमऊ संवाद सहयोगी : गांवों के विकास के लिए लाखों खर्च करने के बाद भी सुधार देखने को नही मिल रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 05:10 PM (IST)
बदहाल रास्तों में खोज रहे विकास

डलमऊ संवाद सहयोगी : गांवों के विकास के लिए लाखों खर्च करने के बाद भी सुधार देखने को नही मिल रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते विकास कोसों दूर है। बदहाल रास्ते, कीचड़युक्त गलियां, बिजली कटौती की समस्याएं हर गांव में बनी हुई हैं।

डलमऊ विकास खंड के गंगा किनारे बसा चक मलिक भीटी का पूरे डगरी गांव डलमऊ तहसील का अंतिम गांव है। इस गांव के बाद लालगंज तहसील शुरू हो जाती है। सीमा पर होने के कारण यह गांव विकास की किरणों से कोसों दूर है। पूरे डंगरी गांव कहने को पक्की सड़क से जुड़ा हुआ है परंतु इस मार्ग की हालत कच्च्चे मार्ग से भी बदतर है। नाली न होने से घरों का पानी सड़क पर ही भरा रहता है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में हैंडपंप हैं लेकिन सभी खराब हैं। यहां अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते हैंडपंप जमींदोज होते जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी डलमऊ सरला गौतम का कहना है कि उक्त ग्राम सभा में साफ सफाई समय पर न होने की शिकायतें मिली हैं। जांच कर लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी