स्पेक्ट्रम 2015 का आगाज, छात्रों में उत्साह

रायबरेली, जागरण संवाददाता : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 09:49 PM (IST)
स्पेक्ट्रम 2015 का आगाज, छात्रों में उत्साह

रायबरेली, जागरण संवाददाता : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव फैशन स्पेक्ट्रम का प्रारंभ शुक्रवार को हुआ। इस वर्ष स्पेक्ट्रम की थीम अंडर वाटर प्रोफंड मैरीनो है। सीमा के परे जाकर नई खोजों के लिए उत्सुकता को बढ़ाना और प्रोत्साहन देना भी इस थीम का उद्देश्य है।

कार्यक्रम का उद्घाटन निफ्ट के निदेशक डा. भारत शाह ने दीप जलाकर किया। संयुक्त निदेशक अखिल सहाय साथ में मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ फ्यूजन डांस से निफ्ट की छात्राओं द्वारा हुआ। पहले दिन फोटोग्राफी, टी-शर्ट प्रिटिंग, जंक जस्टापोस्ड, थ्री-डी पोस्टर मेकिंग, कैरम, चेस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, जैम, सुडोकू, थ्रो-बॉल, स्पेल-बी, टग ऑफ वार, स्ट्रीट प्ले, समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। देर शाम हुए फैशन स्टाइलिंग आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतियोगिताओं का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कल समापन समारोह में किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में निफ्ट, आरजीआईपीटी, एफडीडीआई, नाइपर, एफजीआईईटी और इग्रुआ के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी