जमीन का कर दिया फर्जी बैनामा

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 07:05 PM (IST)
जमीन का कर दिया फर्जी बैनामा

मुसाफि रखाना,संवादसूत्र:तहसील के थाना बाजारशुकु ल निवासी व्यक्ति ने अपने लापता हुए दादा के लड़के की संपत्ति को एक महिला द्वारा फ र्जी पत्‍‌नी बनकर संपत्ति हड़प लिए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमेठी से की है।

थाना शुकु ल बाजार क्षेत्र के गांव विशंभर पट्टी निवासी जगदीश सुत कलहू ने बीते दो अप्रैल को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर पुलिस कप्तान से शिकायत किया है। उसका कहना है कि उसके दादा नंगू का लड़का बाबादीन वर्ष 2008 से कहीं लापता हो गया है। बाबादीन की शादी नहीं हुई थी। मात्र एक वारिस शिकायत कर्ता जगदीश ही है। थाना जगदीशपुर

क्षेत्र के गांव दिछौली निवासिनी राम पियारी पुत्री गुरूदीन ने लापता हुए बाबादीन की फ र्जी पत्‍‌नी बनकर बाबादीन के नाम दर्ज आराजी निजाई ग्राम

विशम्भर पट्टी व सत्थिन पर जरिए वरासतन अपना नाम दर्ज करा लिया। उक्त महिला ने अपना नाम आराजी पर दर्ज कराकर ग्राम विशंभर पट्टी निवासी

हरिभजन तथा थाना बाजार शुकु ल के ग्राम भीखमपुर निवासिनी शिव पियारी गवाहान की साजिस से पीड़ित के चचेरे भाई बाबादीन की आराजी का बैनामा जनपद सुलतानपुर के थाना कू रेभार क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी मेंड़ई सुत आफ त के नाम कर दिया। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से फ रियाद कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

chat bot
आपका साथी