दूषित पानी पीने से 19 छात्राएं बीमार

By Edited By: Publish:Fri, 02 Aug 2013 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2013 01:12 AM (IST)
दूषित पानी पीने से 19 छात्राएं बीमार

ऊंचाहार कार्यालय: बांदा जनपद में दूषित जल के कहर से लोग अभी उबर नहीं पाए हैं कि रोहनिया ब्लाक के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी दूषित हो गया। हैंडपंप के पानी में झील का पानी मिल जाने से दूषित हुआ। स्कूल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 19 छात्राओं को दवा दी। उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी।

रोहनिया विकास खंड का कस्तूरबा विद्यालय उमरन में स्थित है। विद्यालय के पीछे से बकुलाही झील निकली है। बरसात के कारण झील उफान पर है। झील के पानी ने विद्यालय को तीन ओर से घेर रखा है। इसके कारण कस्तूरबा विद्यालय में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी दूषित हो गया है। पानी पीने से कुछ छात्राओं के पेट में दर्द हुआ तो उन्होंने वार्डेन को सूचना दी। वार्डेन अर्चना ने इसकी सूचना सीएचसी में दी। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. इंद्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम विद्यालय पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने छात्राओं में शिवानी, अंजली, ज्योति, केतकी, रोली, सपना, रीना, प्रीति, शिवानी, सोनाली, पिंकी, रूमन, सोनम, सुषमा, रेखा, लवली, प्रिया तथा अंजू समेत 19 छात्राओं का इलाज किया है। विद्यालय में गुरुवार को 100 में 78 छात्राएं उपस्थित थीं। डा. त्रिपाठी ने बताया कि झील के पानी से घिरा होने के कारण हैंडपंप का पानी दूषित हो गया है। वार्डेन को हिदायत दी गई कि बच्चों को उबाल कर पानी दिया जाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी