सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, चुनाव बाद SSC कराएगा चार भर्ती परीक्षाएं

लोकसभा चुनावों के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) चार भर्ती परीक्षाएं कराएगा। चुनाव के कारण जिन चार परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था वह परीक्षाएं भी जून और जुलाई में आयोजित होंगी। इसके अलावा मई से अगस्त के बीच पांच भर्ती विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। इस तरह एसएससी कैलेंडर के अनुसार कुल नौ परीक्षाओं में से दिसंबर तक आठ होनी प्रस्तावित हैं

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Thu, 18 Apr 2024 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 01:31 PM (IST)
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, चुनाव बाद SSC कराएगा चार भर्ती परीक्षाएं
चुनाव बाद एसएससी कराएगा चार भर्ती परीक्षाएं

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। लोकसभा चुनावों के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) चार भर्ती परीक्षाएं कराएगा। चुनाव के कारण जिन चार परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था, वह परीक्षाएं भी जून और जुलाई में आयोजित होंगी।

इसके अलावा मई से अगस्त के बीच पांच भर्ती विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। इस तरह एसएससी कैलेंडर के अनुसार कुल नौ परीक्षाओं में से दिसंबर तक आठ होनी प्रस्तावित हैं, जबकि एक परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में होगी।

एसएससी द्वारा जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती-2024 के 968 पदों के लिए गुरुवार तक ऑनलाइन आवेदन होने हैं। यह परीक्षा पांच, छह और सात जून को प्रस्तावित है।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2024 के विभिन्न 3712 पदों पर भर्ती के लिए सात मई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी और यह परीक्षा एक से 12 जुलाई तक प्रस्तावित है। सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 24, 25 और 26 जून को होनी है।

वहीं, सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा 27, 28 और 29 जून को प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त कैलेंडर के अनुसार मल्टी टास्किंग नान टेक्निकल स्टाफ हवलदार परीक्षा, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2024 के विज्ञापन 11 जून को, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी का विज्ञापन 16 जुलाई को, जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक एवं सीनियर हिंदी अनुवादक का विज्ञापन 23 जुलाई को तथा कुछ अन्य भर्ती विज्ञापन मई से अगस्त के बीच पहले से प्रस्तावित तिथियों पर जारी होने हैं।

सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन भर्ती के लिए विज्ञापन 27 अगस्त को जारी होना है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में बिजली विभाग का बड़ा फैसला, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में नहीं लगेंगे चीन निर्मित उपकरण

chat bot
आपका साथी