युवाओं ने सरहदें लांघकर जगाई जागरूकता की अलख

कोरोना की चेन तोड़ने को युवाओं ने जिले की सरहदें तोड़ दी। जागरूकता की अलख जगाते हुए वह सरहद को लांघ गए। प्रतापगढ़ में 18 प्लस का टीका न लगने पर दूसरे जिले में जाकर टीका लगवा लिया। अब दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:24 PM (IST)
युवाओं ने सरहदें लांघकर जगाई जागरूकता की अलख
युवाओं ने सरहदें लांघकर जगाई जागरूकता की अलख

राजनारायण शुक्ल राजन, प्रतापगढ़ : कोरोना की चेन तोड़ने को युवाओं ने जिले की सरहदें तोड़ दी। जागरूकता की अलख जगाते हुए वह सरहद को लांघ गए। प्रतापगढ़ में 18 प्लस का टीका न लगने पर दूसरे जिले में जाकर टीका लगवा लिया। अब दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

कोरोना का संक्रमण हर उम्र वालों को अपने शिकंजे में जकड़ रहा है। इसका मुकाबला बचाव व टीके से ही हो सकता है। इस बात को अच्छी तरह से समझने वाली नई पीढ़ी ने गजब की मिसाल पेश की है। जिले में अभी 18 प्लस वालों को टीका लगाने की शुरूआत नहीं हुई है। ऐसे में मानधाता व आसपास के कई युवाओं ने स्मार्टनेस का परिचय देते हुए नया प्रयोग किया। वह कोविड पोर्टल पर टीके के लिए पंजीकरण करते समय वैक्सीनेशन सेंटर में प्रयागराज, लखनऊ का विकल्प भरे। वहां से ओके हो जाने पर जाकर निर्धारित तारीख व समय पर टीका लगवा लगवा लिया। इससे वह खुद कोरोना से सुरक्षित हो गए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

--

यह पेश किए मिसाल

पूरे तोरई मानधाता के अंकित मिश्र ने प्रयागराज के सोरांव सीएचसी में टीका लगवाया। मान सिंह हिदूपुर के हैं। इन्होंने प्रयागराज के सीएचसी मऊआइमा में टीका लगवाया। इसी प्रकार देश रत्न सिंह, ध्रुव प्रकाश, मुकेश पाल, ऋषभ सिंह, आदर्श सिंह ने प्रयागराज में टीका लगवाया।

--

बहुतों ने कराया पंजीकरण

जिले के कई युवाओं ने टीका लगवाने का पंजीकरण भी कराया है। इनमें आशीष पटवा, उत्कर्ष सिंह, शुभम सिंह, सुमन सिंह सहित युवा शामिल हैं। इन लोगों ने नजदीक होने के कारण प्रयागराज जिले के मऊआइमा और सोरांव में टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है।

--

यह गलत नहीं

सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह का कहना है कि कहीं भी टीका लगवाया जा सकता है। गाइड लाइन के अनुसार यह गलत नहीं है। युवाओं ने ऐसा करके जागरूकता का संदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी