मुकदमा दर्ज करने को महिलाओं ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

दुजई का पुरवा गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामपाल बीडीसी मेंबर हैं। इनका आरोप है कि गांव में कराए गए कार्यों में धांधली बरतने की उन्होंने शिकायत की थी। इसकी खुन्नस विपक्षी कर रहे थे। इस बीच रविवार को सुबह आठ बजे वह घर से सुखपालनगर जा रहे थे। रास्ते में रोककर चार लोगों ने उन्हें मारा-पीटा। इसके पहले 22 अक्टूबर को उनके अंकित को आधा दर्जन लोगों ने रोककर मारा-पीटा था। यह भी आरोप लगाया है कि हमलावर उन्हें व उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। इस बीच मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कमलेश गांव की महिलाओं के साथ सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए तहरीर पुलिस को दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:07 AM (IST)
मुकदमा दर्ज करने को महिलाओं ने कोतवाली में किया प्रदर्शन
मुकदमा दर्ज करने को महिलाओं ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

संसू, प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के दुजई का पुरवा गांव के बीडीसी मेंबर की पिटाई का मुकदमा दर्ज करने को महिलाओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया।

दुजई का पुरवा गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामपाल बीडीसी मेंबर हैं। इनका आरोप है कि गांव में कराए गए कार्यों में धांधली बरतने की उन्होंने शिकायत की थी। इसकी खुन्नस विपक्षी कर रहे थे। इस बीच रविवार को सुबह आठ बजे वह घर से सुखपालनगर जा रहे थे। रास्ते में रोककर चार लोगों ने उन्हें मारा-पीटा। इसके पहले 22 अक्टूबर को उनके अंकित को आधा दर्जन लोगों ने रोककर मारा-पीटा था। यह भी आरोप लगाया है कि हमलावर उन्हें व उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

इस बीच मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कमलेश गांव की महिलाओं के साथ सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए तहरीर पुलिस को दी। इस बारे में कोतवाल प्रवीण कुशवाहा का कहना है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

----------

ब्यूटी पार्लर को फूंका

संसू, प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव निवासी संतोष मौर्य ने सरोज चौराहा पर किराए की दुकान में ब्यूटी पार्लर खोल रखा है। शनिवार को रात में ब्यूटी पार्लर बंद था। रात में किसी ने ब्यूटी पार्लर को जला दिया। यही नहीं, दीवार पर एक चेतावनी चस्पा कर दी कि ब्यूटी पार्लर संचालक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। अगर मकान मालिक ने दुकान नहीं खाली कराई तो इसी तरह अन्य दुकानों को भी जला देंगे।

chat bot
आपका साथी