घरेलू कलह से युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में शुक्रवार देर रात घरेलू कलह से तंग आकर एक युवती ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी बाबा बेलखर नाथ धाम ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 10:31 PM (IST)
घरेलू कलह से युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर
घरेलू कलह से युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

संसू, दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में शुक्रवार देर रात घरेलू कलह से तंग आकर एक युवती ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी बाबा बेलखर नाथ धाम ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव की रामाश्रय के घर में कई दिनों से घरेलू मामले को लेकर आपस में विवाद हो रहा था। यह बात रामाश्रय की पुत्री रोमी (18) को अखर रही थी। रोमी ने घर वालों को समझाने का पहले प्रयास किया बात नहीं बनी तो गुस्से में उसने कलह के कारण घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी पर स्वजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से स्वजन गमगीन

संसू, बाघराय : थाना क्षेत्र के डंडवा गांव के असर्फीलाल सरोज का बेटा मिट्ठू लाल (32) पांच दिसंबर को गांव के ही भट्ठा मिस्त्री संजय पुत्र बाबूलाल के साथ ईट भट्ठे पर काम करने के लिए गाजियाबाद गया हुआ था। जहां पर 10 दिसंबर की शाम मिठ्ठूलाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव घर पहुंचने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अशर्फीलाल, भाई आकाश, बादल, बहन वंदना, अर्चना, रंजना सहित स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। इधर मृतक के मामा मन्नीलाल ने थाना बाघराय में मिस्त्री संजय के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ उमेश सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएंगी। --- सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

संसू, कुंडा : सप्ताह भर पहले सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों में रोना पिटना मच गया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अर्रो गांव के राम खेलावन का बेटा राम (18)पांच नवंबर को रिश्तेदार के घर जाते समय महेशगंज थाना क्षेत्र के भैसाना गांव के पास अनियंत्रित वाहन की टक्कर से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए स्वजन प्रयागराज ले गए थे। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में रोना पिटना मच गया। --- आभूषण की दुकान में हुई चोरी का नही हुआ राजफाश

संसू, डेरवा: जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार में चोरों ने पांच दिसंबर की रात दिलीप ज्वेलर्स, वैष्णवी क्लॉथ स्टोर के दुकान का ताला कटर से काटकर लाखों रुपये के सामान उड़ा ले गए थे। सुबह जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो उनके हाथ पैर फूल गए। एसओ जेठवारा संजय पांडेय मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने के लिए कई संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। व्यापारियों में इस बात को लेकर भय का माहौल है। घटना के सात दिन बीत जाने के बाद ना तो उक्त बाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा नए चौकी इंचार्ज की तैनाजी हुई और न ही चोरी का राजफाश हुआ। बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर जी यादव का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। बहुत जल्द ही चोरी का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी