स्नातक एवं परास्नातक प्रथम में असाइनमेंट के माध्यम से होंगे द्वितीय आंतरिक टेस्ट

प्रतापगढ़ प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयाराज से संबंद्ध महाविद्यालयों ने आंतरिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 09:32 PM (IST)
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम में असाइनमेंट के माध्यम से होंगे द्वितीय आंतरिक टेस्ट
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम में असाइनमेंट के माध्यम से होंगे द्वितीय आंतरिक टेस्ट

प्रतापगढ़ : प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयाराज से संबंद्ध महाविद्यालयों ने आंतरिक परीक्षा के द्वितीय टेस्ट कोविड-19 एवं अवकाश के कारण असाइनमेंट के जरिए कराने का निर्णय लिया है। एमडी पीजी कॉलेज में भी प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र ने गूगल मीट के माध्यम से विभागाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की और असाइनमेंट के माध्यम से द्वितीय टेस्ट कराने को कहा। यह टेस्ट चार फरवरी तक कराए जाने हैं।प्रतापगढ़ जिले में कुल 159 महाविद्यालय हैं। इनमें

चार राजकीय तथा सात अनुदानित महाविद्यालय शामिल हैं। शुक्रवार को एमडीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र ने गूगल मीट से विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। ऑनलाइन बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद हुए निर्णय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी विषयों एवं प्रश्न पत्रों का असाइनमेंट लिख कर जमा करने के लिए छात्र- छात्राओं को निर्देशित किया गया है। असाइनमेंट का विषय सभी शिक्षक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे। जिन छात्र- छात्राओं को ग्रुप से सूचना उपलब्ध न हो पाए वे महाविद्यालय में अपने विभाग से संपर्क कर असाइनमेंट का विषय प्राप्त कर लें। चार फरवरी तक सभी प्रश्न पत्रों का असाइनमेंट महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए द्वितीय आंतरिक टेस्ट 16 दिसंबर से 23 दिसंबर के मध्य तथा तृतीय आंतरिक टेस्ट 10 जनवरी से 15 जनवरी, वार्षिक परीक्षा का द्वितीय टेस्ट 17 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य तथा तृतीय आंतरिक टेस्ट 7 मार्च से 12 मार्च के मध्य निर्धारित है। प्रथम आंतरिक परीक्षा के टेस्ट वेबसाइट पर अपलोड न हो पाने के कारण महाविद्यालयों ने द्वितीय आंतरिक टेस्ट की परीक्षा भी समय से नहीं कराई। परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की विश्वविद्यालयीय परीक्षा की तिथि फरवरी में प्रस्तावित होने के कारण द्वितीय आंतरिक टेस्ट असाइनमेंट से कराने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय द्वारा तीन आंतरिक टेस्ट में एक आंतरिक टेस्ट असाइनमेंट से कराने की महाविद्यालयों को छूट दी है।

chat bot
आपका साथी