ट्रक की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत

संभल से शादी में शामिल होने वाराणसी जाते समय रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर राजापुर खरहर के पास गुरुवार को भोर में कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। इस हादसे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:31 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत
ट्रक की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत

संवाद सूत्र रानीगंज: संभल से शादी में शामिल होने वाराणसी जाते समय रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर राजापुर खरहर के पास गुरुवार को भोर में कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। इस हादसे पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

सम्भल जिला के गिन्नौर थाना क्षेत्र के भोजराजपुर निवासी वीरपाल (30) पत्नी पूजा (26), बेटी पिकी (1), बेटा अमित (2), नरेश पाल (50) पुत्र रामभरोस, गब्बर (50) पुत्र कल्यान सिंह, गब्बर के बेटे परशुराम (28), विवेक शर्मा (28) पुत्र सुभाष निवासी शिवराजपुर थाना गिन्नौर, जीतपाल (30) निवासी हरपरी थाना रजपुरी जिला संम्भल के साथ शादी में शामिल होने कार से वाराणसी जा रहे थे। वे गुरुवार को भोर में करीब चार बजे रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर खरहर स्थित ढाबे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार करीब 50 मीटर तक पीछे की ओर घसीटती चली गई।

टक्कर से जोरदार धमाके की आवाज आई, जिससे आस-पास के लोग जाग गए और फौरन कार के पास पहुंचे। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी। फौरन रानीगंज थाने के दारोगा प्रमोद यादव व कृपाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आस-पास के लोगों के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद गेट तोड़कर कार मे फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। मौके पर गब्बर की मौत हो चुकी थी। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर एसओ, सीओ डा.अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंचे।

उधर, जिला अस्पताल पहुंचने पर जीतपाल की भी मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआरएन अस्पताल में पिंकी की भी मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज में इलाज चल रहा है। एसओ पवन त्रिवेदी का कहना है कि कार पर नौ लोग सवार थे। राजापुर खरहर में कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गब्बर, उसकी बेटी पिकी व जीतपाल की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी