पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर बढ़ाई गई धाराएं

प्रतापगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रशासनिक अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 10:14 PM (IST)
पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर बढ़ाई गई धाराएं
पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर बढ़ाई गई धाराएं

प्रतापगढ़ : पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को गोविदपुर मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। उसी के बाबत पुलिस प्रशासन ने पीड़ित महिलाओं की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी हैं। अब आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, लूटपाट, डकैती तथा आगजनी जैसे गंभीर मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।

गोविदपुर गांव की पीड़ित महिलाओं ने आसपुर देवसरा पुलिस को गांव की वंदना पटेल पुत्री छोटेलाल पटेल, सीता देवी पत्नी नन्हें वर्मा, अंजू पुत्री ओमप्रकाश, सुधा पटेल पत्नी सुरेश बर्मा, संजू पटेल पत्नी वीरेंद्र, अनीता पत्नी उमा शंकर पटेल, सीमा पुत्र हीरालाल व सुषमा वर्मा पत्नी राम सिंह निवासी गोविदपुर की तहरीर मिली थी। पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश के बाद पीड़ित महिलाओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 121/2020 धारा 395/397 में धारा 436, 452, 354, 323, 427, 504, 429, भादवि व 7/8 पास्को एक्ट व धारा 111 पशु क्रूरता अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर विवेचना की जा रही है। बताते चलें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर ही देवसरा पुलिस ने गोविदपुर निवासी सीता देवी की तहरीर पर 14 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ 2 जून को मुकदमा दर्ज किया था। इसी मुकदमें में अन्य पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर आयोग को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर ली गई है। एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर लूटपाट, आगजनी, पास्को एक्ट, 11 पशुक्रूरता अधिनियम सहित विभिनन्न धाराओं को पूर्व में दर्ज मुकदमे में बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी