सपा नेता को महिला मित्र ने किया ठगने का प्रयास

फेसबुक की आइडी पर विदेशी महिला का फोटो लगाकर एक सपा नेता से 65 हजार रुपये ठगने का प्रयास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:08 AM (IST)
सपा नेता को महिला मित्र ने किया ठगने का प्रयास
सपा नेता को महिला मित्र ने किया ठगने का प्रयास

संसू, पट्टी : फेसबुक की आइडी पर विदेशी महिला का फोटो लगाकर एक सपा नेता से 65 हजार रुपये ठगने का प्रयास किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम शुल्क चुकता करने का झांसा देकर पैसे की मांग की गई, लेकिन सपा नेता की चतुराई के आगे ठग की एक नहीं चल पाई।

नगर के एक सपा नेता की फेसबुक आईडी पर एक सप्ताह पूर्व विदेशी महिला का फोटो लगाकर जाने नाम की आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने रिक्वेस्ट को स्वीकार करते हुए उसे मित्र बना लिया। इस दौरान उसने खुद को विदेशी होने की जानकारी देने के साथ ही जल्द ही इंडिया आने की बात कही।

सोमवार को अचानक उस ठग का फोन सपा नेता के मोबाइल पर आया और उसने महिला की आवाज में अंग्रेजी में बात करते हुए बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है। वहां पर उसका कुछ सामान कस्टम आफिस में फंस गया है। जिसका 1 लाख 65 हजार 900 रुपये कस्टम शुल्क चुकता करना है। एक लाख रुपये उसने जमा कर दिया है। 65900 रुपये भेज दीजिए, हम आपको आकर दे देंगे।

सपा कार्यकर्ता ने उससे उसका खाता नंबर भी वाट्सअप पर मंगवा लिया और इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया। अपनी चतुराई से सपा नेता विदेशी महिला बने ठग के झांसे में फंसने से बच गए। हालांकि बदनामी होने के डर से सपा नेता इस बात को किसी से शेयर नहीं कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी