अधिवक्ता के गायब होने से सनसनी, अपहरण की आशंका

प्रतापगढ़ कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रेड़ीगारापुर गांव के अधिवक्ता के अचानक गायब होने से सनसनी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:02 AM (IST)
अधिवक्ता के गायब होने से सनसनी, अपहरण की आशंका
अधिवक्ता के गायब होने से सनसनी, अपहरण की आशंका

प्रतापगढ़ : कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रेड़ीगारापुर गांव के अधिवक्ता के अचानक गायब होने से सनसनी फैल गई है। 24 घंटे बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो तहसील के अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता के पुत्र ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर उनके अपहरण की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के रेड़ीगारापुर गांव निवासी अधिवक्ता बृजेंद्र बहादुर सिंह तहसील पट्टी में प्रैक्टिस करते हैं। बुधवार शाम लोगों से मिलकर करीब चार बजे घर के लिए निकले थे। जब वे देर रात घर नहीं पहुंचे तो परिजनों में हलचल मच गई। जब उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा तो परिवार के लोग घबरा गए। काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। गुरुवार को उनका पुत्र अमित सिंह तहसील पट्टी में आया और पूरी घटना की सूचना उनके अधिवक्ता साथियों को दी। अधिवक्ताओं को आशंका है कि लापता अधिवक्ता को अपहृत किया गया है। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र, सुरेश सिंह राठौर, अमरजीत शर्मा, चंदन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रवि सिंह, कुलदीप तिवारी, सरदार वर्मा, भूपेश कुमार सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, राज कुमार वर्मा समेत तमाम अधिवक्ताओं के साथ उनके पुत्र अमित सिंह ने कोतवाली में जाकर तहरीर दी। कोतवाल पट्टी नरेंद्र सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और उनसे भी इस मामले को खंगालने की अपेक्षा की।

chat bot
आपका साथी