गर्व से लहराया तिरंगा, एकता-अखंडता की ली शपथ

प्रतापगढ़ गणतंत्र दिवस का पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:00 PM (IST)
गर्व से लहराया तिरंगा, एकता-अखंडता की ली शपथ
गर्व से लहराया तिरंगा, एकता-अखंडता की ली शपथ

प्रतापगढ़ : गणतंत्र दिवस का पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, संगठनों द्वारा विविध आयोजन किए गए। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार बड़े समारोह नहीं किए गए। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट में तिरंगा झंडा फहराया व लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए मतदाता जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी इंद्र भूषण वर्मा समेत आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी ने परेड की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाए। पूरा मैदान देश प्रेम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डा. श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने किया। समारोह में इस मौके पर डीएम व एसपी ने पुलिस के सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान करके सम्मानित किया। सीओ सिटी अभय पांडेय व सीओ रानीगंज को सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र मिला। मुख्य आरक्षी गंगासागर जी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य, राजकुमार सिंह को पुलिस पदक एवं स्क्रोल, सिपाही सुमित व जगदीश कुमार थाना कंधई को डेढ़ हजार का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसी प्रकार सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय पर ध्वज फहराया। एआरएम पीके कटियार ने डिपो पर तिरंगे को सलामी दी। कर्मचारी नेता सुरेश चंद्र पांडेय आदि ने विचार रखे। नेशनल अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर त्रिपाठी, सचिव विकास त्रिपाठी, डायरेक्टर दिनेश कुमार रामायणी, गिरिजारमण मिश्रा व शाखा प्रबंधक रामअचल मिश्रा ने सहभागिता की।

chat bot
आपका साथी