25 हजार के इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर

प्रतापगढ़ साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब साल भर पहले हुई साढ़े पांच लाख रुपये की लू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:21 AM (IST)
25 हजार के इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर
25 हजार के इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर

प्रतापगढ़ : साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब साल भर पहले हुई साढ़े पांच लाख रुपये की लूट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर निवासी राजेश वैश्य आशापुर स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव के पद पर तैनात है। करीब साल भर पहले 19 नवंबर को सुबह वह किसानों को खाद बीज बांट रहे थे। तभी एक अपाची से आए तीन बदमाश उन्हें तमंचा सटाकर 5.48 लाख रुपये लूट ले गए थे। घटना में सचिव ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना में शामिल सरायबाबू गांव निवासी फारूख पुत्र रऊफ, मान्धाता थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी मुजीब पुत्र मुर्तजा व मान्धाता कस्बा निवासी आसिफ पुत्र गामा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि मान्धाता निवासी मेराज पुत्र गयास व नफीस पुत्र शौकत फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस बीच शुक्रवार को नफीस पुत्र शौकत ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। एसओ विनोद यादव ने बताया कि न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाले बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दूसरे फरार आरोपित मेराज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। जल्द ही कोर्ट से कुर्की का आदेश लेने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी