लखनऊ को हराकर प्रतापगढ़ ने जीता खिताब

मानधाता ब्लाक के बाबूपुर हिदूपुर में स्वर्गीय बाबा अहलाद सिंह की स्मृति में आयोजित अंतरजनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लखनऊ को प्रतापगढ़ की रामचंदपुर की टीम विजेता रही। प्रतापगढ़ सीधे सेटों में 25-20 25-19 से लखनऊ को शिकस्त दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 11:05 PM (IST)
लखनऊ को हराकर प्रतापगढ़ ने जीता खिताब
लखनऊ को हराकर प्रतापगढ़ ने जीता खिताब

संसू, प्रतापगढ़ : मानधाता ब्लाक के बाबूपुर हिदूपुर में स्वर्गीय बाबा अहलाद सिंह की स्मृति में आयोजित अंतरजनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लखनऊ को प्रतापगढ़ की रामचंदपुर की टीम विजेता रही। प्रतापगढ़ सीधे सेटों में 25-20, 25-19 से लखनऊ को शिकस्त दी।

मैच की शुरूआत सूबेदार कालिका सिंह ने फीता काटकर की। प्रतियोगिता में न्यायीपुर, प्रतापगढ़, कटरा गुलाब सिंह, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या सहित कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। डॉ. राम शिरोमणि सिंह, भानू सिंह, मो.इमरान, विश्वनाथ सिंह व मोहम्मद निसार निर्णायक और अश्वनी सिंह व जामिद अली स्कोरर रहे।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. आरके वर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विक्रांत सिंह नवीन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व डीजीसी सभाजीत सिंह एवं संचालन ओम प्रकाश सिंह व चंदन सिंह ने किया। अंत में अभय सिंह व सत्येंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वीरेंद्र बहादुर सिंह, भोला सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुशील शर्मा, सूर्य नारायण पंडा, दूधनाथ पटेल, महेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राकेश मिश्र, महरानीदीन सरोज, अब्दुल शकूर, भगवान प्रसाद सिंह, बबन सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, चंद्रभान सिंह, अम्ब्रीश सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जगदीशपुर ने जीता फाइनल

संसू, रानीगंज कैथौला : अंतरजनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जगदीशपुर की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम किया। रोखा की टीम उपविजेता रही। क्षेत्र के कैथौला में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे दर्जन भर टीमों ने प्रतिभाग किया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए जगदीशपुर टीम के खिलाड़ियों ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच जगदीशपुर व रोखा में 21-21 के तीन सेट में, तीसरे सेट में 20 व 22 के अंतर से जगदीशपुर ने जीत हासिल किया। मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता ने विजेता व उपाविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। आयोजक विनोद सिंह ने स्वागत व जिलेदार सिंह ने आभार जताया। इस दौरान नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार, निक्के सिंह सत्येंद्र सिंह, कल्लू सोनी, मेवालाल, शिव पूजन, रवींद्र प्रताप सिंह, होलेंद्र, अजय, सनी, राम सिंह, सुरेश, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी