Pratapgarh News: विदेश में फंसे भारतीयों के लिए देवदूत सरीखे हैं आबिद; प्रमोद तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर बसखारी के रुद्रपुर भगाही गांव के रहने वाले आबिद पिछले कई सालो से अपनी पत्नी और पुत्र के साथ भोपाल में रहकर विदेश में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं।

By Ramesh TripathiEdited By: Publish:Sat, 17 Sep 2022 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Sep 2022 03:56 AM (IST)
Pratapgarh News: विदेश में फंसे भारतीयों के लिए देवदूत सरीखे हैं आबिद; प्रमोद तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी
आबिद को जानने वाले उन्हें बजरंगी भाईजान के नाम से बुलाते हैं।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। अंबेडकरनगर के सैयद आबिद हुसैन विदेश में फंसे लोगों की वतन वापसी में सहयोग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कई भारतीयों को उनके घर पहुंचाया है। एक तरह से वह असल जिंदगी के बजरंगी भाईजान हैं। आबिद को जानने वाले उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। इसके लिए मौर्य बंधुत्व क्लब ने उन्हें शैक्षिक महाकुंभ में शनिवार को राष्ट्रीय धरोहर सम्मान से सम्मानित किया। 

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर बसखारी के रुद्रपुर भगाही गांव के रहने वाले आबिद पिछले कई सालो से अपनी पत्नी और पुत्र के साथ भोपाल में रहकर विदेश में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। 

न्याय के इंतजार में फंसे रह जाते हैं लोग

दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत से हर साल लाखों की संख्या में लोग काम के सिलसिले में दक्षिण एशियाई और खाड़ी देशों में जाते हैं। कभी फर्जी एजेंट्स के झांसे में आकर तो कभी वहां काम करने वाले क्रूर मालिकों के चंगुल में लोग फंस जाते हैं। हर मामले भारत सरकार के सामने नहीं पहुंच पाते और कई लोग न्याय का इंतजार करते हुए इन्हीं देशों में फंसे रह जाते हैं।

उन्होंने अब तक पाकिस्तान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन, ईरान इराक सहित अन्य कई देशों में फंसे नागिरकों को निकालने में अहम भूमिका निभाई है। 

युवाओं से की अपील

आबिद ने युवाओं से अपील की कि विदेश में मोटी रकम कमाने के लालच में एजेंट एजेंसी की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए दस्तावेजों व एग्रीमेंट की विधिवत जांच पड़ताल अवश्य करें। विदेश जाने से पूर्व विदेश मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। मदद के लिए लोग उन्हें ट्विटर या फेसबुक पर सैयद आबिद हुसैन के नाम के माध्यम संपर्क कर सकते हैं।

प्रमोद बने परामर्शदात्री समिति के स्थायी सदस्य 

प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को भारत सरकार के महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का स्थायी सदस्य बनाया गया है। इसकी जानकारी होने पर समर्थकों के साथ प्रबुद्धजनों में भी खुशी देखी गई। 

भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से अवर सचिव अनिल कुमार द्वारा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को गृह मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में सलाहकार समिति में नामित किए जाने का पत्र जारी हुआ है। यह जानकारी राज्यसभा सदस्य के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी।

chat bot
आपका साथी