खेल गए आग से, सीने पर चले हथौड़े

प्रतापगढ़ गुरु गोबिद सिंह प्रकाशोत्सव में पंजाब से आए गतका पार्टी के जांबाजों ने अजब-गजब कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:01 AM (IST)
खेल गए आग से, सीने पर चले हथौड़े
खेल गए आग से, सीने पर चले हथौड़े

प्रतापगढ़ : गुरु गोबिद सिंह प्रकाशोत्सव में पंजाब से आए गतका पार्टी के जांबाजों ने अजब-गजब करतब दिखाए। आठ फीट लंबे स्टंट कलाकार सरदार जगदीप सिंह की बहादुरी ने तो कमाल किया ही, साथ ही उनकी कद-काठी के लोग दीवाने हो गए।

शोभायात्रा शुरू होने के पहले ही सिख समाज के अलावा भी शहर के हजारों लोग स्टंट देखने को गुरुद्वारे के पास जमा हो गए थे। दिन में करीब तीन बजे हादीहाल के सामने बने स्टेज पर जगदीप ने साथी कलाकारों के साथ प्रदर्शन शुरू किया। एक जवान मंच पर लेट गया। उसके चारों ओर नारियल रख दिए गए। दूसरे जवान की आंखों में नमक भरकर पट्टी बांध दी गई। इसके बाद वह बड़ा सा हथौड़ा लेकर नारियल फोड़ने लगा। हथौड़े ऐसे सधे तरीके से मारे के नारियलों के टुकड़े हो गए और लेटे युवक को जरा सी भी चोट न लगी। इसी तरह कीलों पर युवक को लेटाकर उस पर बर्फ की दो सिल्ली रखी गई। फिर इसे हथौड़े से तोड़ा गया।

बरफ बिखर जाने पर दूसरी सिल्ली रखकर जगदीप ने उस पर कोल्ड ड्र्रिक की बोतलें रखकर अपने बलिष्ठ हाथों से तोड़कर तालियां बटोरीं। इसके अलावा ड्रिल मशीन से कनपटी में छेद जैसा करना, तरबूज को आंख बंद करके तोड़ना भी खास रहा। तलवार की नोंक पर पेट के बल घूमते देख लोगों की आंखें अचरज से फैल गईं। आग के गोले के बीच आग के छल्ले से खेलने के प्रदर्शन ने तो जैसे लोगों को दंग ही कर दिया। यातायात ठहर सा गया। धुएं के गुबार के बीच कलाकार ने बहादुरी के स्टंट दिखाए।

--

जगदीप भाई..सेल्फी प्लीज :

आठ फीट के स्टंट कलाकार जगदीप सिंह पंजाब पुलिस के जवान भी हैं। वह प्रतापगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बुलावे पर यहां आए थे। उनको देखने के लिए लोग टूट पड़े। उनका अधिक समय सेल्फी देने में बीता। कोई उनके बगल फोटो खिचाकर रोमांचित हो रहा था, भले ही उनकी कमर तक ही पहुंच सका हो। कोई हाथ मिलाकर खुश हो रहा था। जगदीप भी लोगों के प्यार को पूरा सम्मान दे रहे थे। जगदीप वह कलाकार हैं जो इंडिया गाट टैलेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं। यही नहीं वह विदेशों में कई शो कर चुके हैं व फिल्मों में भी काम किए हैं। वह पंजाब के तरनतारन गांव के हैं और वीर खालसा टीम बनाकर गुरु की शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी