जन आरोग्य मेले में उमड़े मरीज, जन प्रतिनिधियों ने सराहा

कोरोना काल में बंद किया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला बहाल हो गया। रविवार को नगर समेत पूरे जिले में 57 पीएचसी पर इसे लगाया गया। जन प्रतिनिधियों व मेडिकल अफसरों ने इसका शुभारंभ किया। मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ी। जन प्रतिनिधियों ने मेले को सराहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:25 PM (IST)
जन आरोग्य मेले में उमड़े मरीज, जन प्रतिनिधियों ने सराहा
जन आरोग्य मेले में उमड़े मरीज, जन प्रतिनिधियों ने सराहा

प्रतापगढ़ : कोरोना काल में बंद किया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला बहाल हो गया। रविवार को नगर समेत पूरे जिले में 57 पीएचसी पर इसे लगाया गया। जन प्रतिनिधियों व मेडिकल अफसरों ने इसका शुभारंभ किया। मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ी। जन प्रतिनिधियों ने मेले को सराहा।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीत नगर के मेले का शुभारंभ सभासद अनिल कुमार सिंह ने किया। मेले में 130 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इनमें सांस के 15 रोगी, डायबिटीज के 14, चर्म रोग के 14 रोगी, पेट रोग के 23 रोगी, हाइपरटेंशन के 16 रोगी मिले। डॉ. रफी खान ने परीक्षण किया। बाल विकास परियोजना द्वारा बच्चों का तथा किशोरियों का वजन किया गया। निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविद कुमार श्रीवास्तव समेत उनकी टीम द्वारा किया गया। 11 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। आयुष्मान मित्र विपुल कुमार सिंह ने भी योजना के बारे में प्रचार प्रसार किया। मरीजों के लिए वरदान है आरोग्य मेला : धीरज

रानीगंज : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले मरीजों के लिए वरदान जैसे है। मरीजों निश्शुल्क परीक्षण कर दवा दी जा रही है। छोटी से बड़ी बीमारी तक का इलाज हो रहा है। यह बातें रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने रविवार को दोपहर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज मे आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के उद्घाटन के दौरान कहीं। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा है कि गरीबों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परीक्षण कर दवा वितरण की जाए। मेले में हुसैनपुर गांव से मो युसुफ, मो इमरान, रस्तीपुर से सौम्या,पूरेगोलिया से कमलेश कुमार संसरियापुर गांव से कुसुम पटेल सहित सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. एचसीएल द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि गौरा नीरज ओझा, अजय ओझा, गुड्डू पांडेय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के डाक्टर रत्नेश सिंह, डा. यूएस, डा. वीरेंद्र दुबे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्य मौजूद रहे। इसके पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरसिंहगढ़ में इसी तरह के मेले का उद्घाटन किया। रात में न रुके तो गैरजनपद भेज देंगे

आरोग्य मेले के उद्घाटन के लिए आए सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव का पारा उस समय चढ़ गया, जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंचे। तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों को बुलाया और डॉक्टर रत्नेश सिंह व डा. यूएस, एएनम उर्मिला सिंह से पूछा कि रात में यहां रुकते हो कि नहीं। जवाब मिला नहीं। इस पर सीएमओ ने डाक्टरों से कहा कि आदत में सुधार लाओ, रात में रुको नहीं तो गैर जनपद भेज देंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के भवन में गंदगी देख कर्मचारियों को फटकार लगाई और बंद कमरे का ताला खोलकर साफ सफाई कराकर डाक्टर व कर्मचारियों को रहने के लिए कहा। मरीजों को किया जागरूक

जगेशरगंज : संडवा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगेशरगंज में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों को टीबी, अस्थमा, बुखार, जुकाम से बचाव के तरीके बताए गए और दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएससी अधीक्षक डॉ. सुनील यादव, डॉ प्रवीण चौरसिया व उनकी टीम मौजूद रही। मंदाह में पहुंचे विधायक

पट्टी : आरोग्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर वरदैता में किया गया। मेले में हर तरह का इलाज व दवाएं एक ही स्थान पर मिले इसी उद्देश्य के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उक्त बातें सदर विधायक राज कुमार पाल ने विकास खंड मंगरौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदाह पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कहीं। सीएचसी कोहंडौर के अधीक्षक डा. भरत पाठक ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद , आयुष चिकित्सक एमएम खान आदि मौजूद रहे। 30 का बना आयुष्मान गोल्डन कार्ड

लालगंज : बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों नोती, पहाड़पुर व रानीगंजकैथोला पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। पीएचसी पूरे नोती में 30 लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। लालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविद गुप्ता नेतृत्व में मेले का आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी