अब अफसरों ने ली सुधि, शुरू हुआ हाईवे के मरम्मत का काम

प्रतापगढ़ जान जोखिम में डालकर प्रयागराज-अयोध्या हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों को कुछ दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:19 PM (IST)
अब अफसरों ने ली सुधि, शुरू हुआ हाईवे के मरम्मत का काम
अब अफसरों ने ली सुधि, शुरू हुआ हाईवे के मरम्मत का काम

प्रतापगढ़ : जान जोखिम में डालकर प्रयागराज-अयोध्या हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों को कुछ दिनों में राहत मिल जाएगी। एनएच सुल्तानपुर ने बारिश कम होने के बाद भुपियामऊ की ओर से हाईवे के नवीनीकरण का काम शुरू करा दिया है।

भुपियामऊ चौराहे से सोरांव तक प्रयागराज-अयोध्या हाईवे फोरलेन बन चुका है, वहीं सोनावां (चिलबिला) स्थित राजकीय पालीटेक्किन से पयागीपुर (सुल्तानपुर) हाईवे टू लेन बन चुका है। बस पालीटेक्निक से भुपियामऊ चौराहे तक 10.8 किमी लंबा हाईवे लोगों को दर्द दे रहा है। अभी तक भुपियामऊ चौराहे तक हाईवे एनएच सुल्तानपुर के कार्यक्षेत्र में आता था, लेकिन कुछ महीने पहले एनएच सुल्तानपुर ने इसे लोक निर्माण विभाग खंड-2 को हैंडओवर कर दिया।

हालांकि हाईवे की मरम्मत के लिए एनएच सुल्तानपुर ने शासन से दो करोड़ रुपये बजट की डिमांड कर दी थी। करीब पांच महीने पहले शासन ने 1.37 करोड़ रुपये मंजूर किया था। काम का टेंडर भी कानपुर के ठेकेदार को आवंटित हो गया। बरसात के पहले ठेकेदार ने पालीटेक्निक की ओर से नवीनीकरण का काम शुरू कराया तो बरसात होने लगी। इसके बाद ठेकेदार काम समेटकर चला गया।

इधर, बरसात से दिनोंदिन हाईवे जर्जर होता चला गया। बाबागंज से लेकर एमडीपीजी कालेज तक जगह-जगह गड्ढे हैं। भंगवा चुंगी चौराहे से लेकर सैयाबांध तक जगह-जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है। बारिश का पानी भरा होने पर बाइक सवार लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले चुंगी चौराहे के आस-पास बोल्डर डालकर गड्ढों को तो भर दिया गया, लेकिन बोल्डर पर बाइक इस कदर स्लिप करती है कि हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। फिर भी जान जोखिम डालकर लोग सफर कर रहे हैं।

अब जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। एनएच सुल्तानपुर ने भुपियामऊ चौराहे की ओर से हाईवे के नवीनीकरण का काम शुरू करा दिया है। इसके अलावा चिलबिला ओवरब्रिज पर भी पैचिग कराई जा रही है। भुपियामऊ चौराहे से सैया बांध तक और चिलबिला ओवरब्रिज से लेकर सोनावां (चिलबिला) स्थित राजकीय पालीटेक्निक तक हाईवे का नवीनीकरण कराया जाएगा और सैया बांध से लेकर बराछा मोड़ स्थित ओवरब्रिज तक हाईवे पर पैचिग का काम कराया जाएगा। एनएच सुल्तानपुर के सहायक अभियंता एके मिश्रा ने बताया कि करीब दस दिन में हाईवे की पैचिग व नवीनीकरण का काम पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी