मुठभेड़ में शातिर लूटेरा गिरफ्तार

जासं, प्रतापगढ़ : पट्टी थाना क्षेत्र के सरसतपुर नहर के पास सोमवार की रात चे¨कग के दौरान स्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 11:44 PM (IST)
मुठभेड़ में शातिर लूटेरा गिरफ्तार
मुठभेड़ में शातिर लूटेरा गिरफ्तार

जासं, प्रतापगढ़ : पट्टी थाना क्षेत्र के सरसतपुर नहर के पास सोमवार की रात चे¨कग के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फाय¨रग करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश ने महीने भर पहले कंधई क्षेत्र में रसोई गैस एजेंसी के सेल्समैन को लूटा था।

पट्टी कोतवाली के एसआइ मनोज व अनिल कुमार, सिपाही इंद्रजीत कुमार व लाल बहादुर के साथ वाहनों की चे¨कग कर रहे थे। तभी स्कार्पियो सवार आते दिखाई दिए। पुलिस वालों के रोकने पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने फाय¨रग शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी फाय¨रग करते हुए घेरेबंदी करके एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। पकड़े गए ओमप्रकाश यादव उर्फ पप्पू पुत्र शोभनाथ निवासी आमीसराय थाना पट्टी के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक खोखा कारतूस, स्कार्पियो बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि ओम प्रकाश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि 26 सितंबर को कंधई थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी के सेल्समैन से उसने 25 हजार रुपये लूटे थे। उसके पास से लूट के पांच हजार रुपये हुए हैं। ओमप्रकाश जौनपुर जिले के सिकरारा थाना में वर्ष 2013 मे फिरौती की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया था। भागने वाले रामकृपाल यादव उर्फ भंडारी यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी होशियारपुर, पट्टी और इंद्रबदन यादव उर्फ पुटुन यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी जगदीशपुर पट्टी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी