एक ही रात तीन स्थानों पर लाखों की चोरी

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ओझा का पुरवा गांव निवासी सुरेश नारायण पुत्र जमुना प्रसाद के घर बीती रात चोर उनके घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाकर घुस गए। 70 हजार रूपये नकद व लाखों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस बीच आहट पाकर जब सुरेश नारायण कमरे से बाहर निकले तो चोरों ने उनके सिर पर राड से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। मौका पाकर चोर नकदी समेत आभूषण लेकर भाग निकले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:29 PM (IST)
एक ही रात तीन स्थानों पर लाखों की चोरी
एक ही रात तीन स्थानों पर लाखों की चोरी

संसू, कुंडा: जैसे-जैसे कोहरे व ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे तहसील क्षेत्र में चोरों का भी आतंक बढ़ रहा है। बीते शुक्रवार की रात चोरों ने कुंडा, नवाबगंज, जेठवारा थाना क्षेत्रों में चोरी कर नकदी समेत लाखों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ओझा का पुरवा गांव निवासी सुरेश नारायण पुत्र जमुना प्रसाद के घर बीती रात चोर उनके घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाकर घुस गए। 70 हजार रूपये नकद व लाखों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस बीच आहट पाकर जब सुरेश नारायण कमरे से बाहर निकले तो चोरों ने उनके सिर पर राड से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। मौका पाकर चोर नकदी समेत आभूषण लेकर भाग निकले। डेरवा संवाद सूत्र के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता बाजार में सूरजाई का पुरवा काछा शुकुल पुर गांव निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र रामकरण सिंह की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। बीते शुक्रवार की रात दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने हजारों रूपये के कपड़े व सामान गायब कर दिए। पीड़ित अभय ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परियावां संवाद सूत्र के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावा गांव के रहने वाले हलीम सलमानी पुत्र बकरीद सलमानी के घर शुक्रवार की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में उतर गए। चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा बक्सा उठा ले गए। उसमें रखे जेवरात और हजारों की नगदी चुरा ले गए। पीड़ित हलीम सलमानी ने घटना की सूचना नवाबगंज पुलिस को दी। नवाबगंज एसओ अखिलेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

chat bot
आपका साथी