पीसीएस टॉपर अमित को जन्मभूमि ने पलकों पर बिठाया

कुंडा प्रतापगढ़ यूपी पीसीएस परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आकर गौरव बढ़ाने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:01 AM (IST)
पीसीएस टॉपर अमित को जन्मभूमि ने पलकों पर बिठाया
पीसीएस टॉपर अमित को जन्मभूमि ने पलकों पर बिठाया

कुंडा, प्रतापगढ़ : यूपी पीसीएस परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आकर गौरव बढ़ाने वाले मेधावी अमित शुक्ला रविवार की सुबह अपने पिता उमाकांत शुक्ला और मां क्षमा शुक्ला के साथ जन्मभूमि पहुंचे तो लोगों ने उनको पलकों पर बिठा लिया। पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सबसे पहले वह अपने नाना के घर भदरी गए। नाना श्यामराज मिश्र व नानी ने अमित को लड्डू खिलाकर शुभकामना दी। वहां लोगों से मुलाकात करने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ किलहनापुर राजा का पुरवा स्थित अपने घर पहुंचे। वहां डा. शिव प्रसाद मिश्र की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूल माला से लाद दिया और लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। सबके चेहरे पर गर्व की मुस्कान रही। बधाई देने वालों का तांता लग गया। डा. रमापति त्रिपाठी, दीनानाथ पांडेय, कृष्ण कुमार, सोनू, मोनू, शिव कुमार मिश्र स्वामी, सोहित, वीरू, भोंदल मिश्रा, ललित मिश्रा, बबलू पांडेय, दीनबंधू, शिव पूजन मिश्र, परमात्मादीन शुक्ल, बजरंगी शुक्ला, शिवबाबू आदि ग्रामवासी स्वागत मे मौजूद रहे।

----

पहले प्रयास में सेवायोजन अधिकारी बने अनुभव : रिटायर्ड ऑडिट ऑफीसर नंद किशोर त्रिपाठी के पौत्र अनुभव त्रिपाठी यूपी पीसीएस की परीक्षा पास करके जिला सेवायोजन अधिकारी बने हैं। पहले ही प्रयास में उसे यह सफलता हासिल की। इससे परिजनों में खुशी का माहौल है।

नगर के सहोदरपुर निवासी अधिवक्ता सूर्यमणि त्रिपाठी के पुत्र अनुभव ने प्रयागराज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चले गए। एमएनएनआइटी से बीटेक करने के बाद दिल्ली में अनुभव बिड़ला ग्रुप में जॉब करने लगे। बाद में जॉब छोड़ कर पीसीएस की तैयारी शुरू की। पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हुई।

chat bot
आपका साथी