हीरागंज बनी ग्रीन कप की विजेता

प्रतापगढ़ : बाबागंज के रायगढ़ में आयोजित ग्रीन कप का फाइनल मुकाबला यंग स्टार स्पोर्टिग क्लब हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 08:26 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 08:26 AM (IST)
हीरागंज बनी ग्रीन कप की विजेता
हीरागंज बनी ग्रीन कप की विजेता

प्रतापगढ़ : बाबागंज के रायगढ़ में आयोजित ग्रीन कप का फाइनल मुकाबला यंग स्टार स्पोर्टिग क्लब हीरागंज व बहोरिकपुर के बीच खेला गया। इसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरागंज की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 128 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी बहोरिकपुर की टीमआठवें ओवर में 95 रन पर आलआउट हो गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्राम प्रधान रायगढ़ कुंवर मुन्नू ¨सह ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैन आफ द सीरीज बहोरिकपुर के आनंद कुमार व मैन आफ द मैच हीरागंज टीम के सज्जन शुक्ल रहे। इस दौरान राजू, सोनू ¨सह, इजराइल, जिब्राइल, शिवाकांत आदि मौजूद।

क्रिकेट में रेड, कबड्डी में ग्रीन व ब्लू टीमें रहीं अव्वल : नगर पंचायत मानिकपुर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर एवं राष्ट्रगान से किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता रेड टीम व एलो टीम के बीच हुआ। इसमें रेड टीम ने एलो टीम को दो विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इसके बाद छात्रों की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू टीम व ग्रीन टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें ग्रीन टीम ने बाजी मारी। छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन व ब्लू टीम के बीच हुए मुकाबले में ग्रीन टीम ने बाजी मारी। स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, 100 मीटर रेस में ब्लू टीम ने जीत हासिल की। रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर में अन्य टीमों में जीत हासिल की। विद्यालय के प्रबंधक अजय मिश्र ने छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित किया।

भैयापुर की टीम ने जीता फाइनल : क्षेत्र के भैयापुर में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। देल्हूपुर व भैयापुर की टीम के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भैयापुर की टीम विजयी रही। निर्धारित 12 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए देल्हूपुर ने 77 रन बनाए। जबाब में विजेता टीम ने तीन विकेट खोकर विजय हासिल कर ली। अखिलेश सरोज मैन आफ द मैच व विवेक ¨सह मैन आफ द सिरीज रहे। आयोजक मंडल के धीरेंद्र ¨सह व प्रधान लालजी ¨सह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। कमेंटेटर सत्यम व अंपायर बब्लू ¨सह व शैलेंद्र ¨सह रहे। इस मौके पर आशू पांडेय, अशोक ¨सह, अंकुर ¨सह, संतोष ¨सह, जयमंगल मिश्र आदि मौजूद रहे।

विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद : पीके पब्लिक स्कूल गीतानगर में गुरुवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर खेल में दम खम दिखाया। योग से लेकर कबड्डी दौड़ तक में बच्चो ने हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता में राज प्रथम, रिशू द्वितीय, प्रमोद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 12 जनवरी तक चलेगी। खेल का उद्घाटन वंदना तिवारी ने किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र तिवारी ने बच्चो का उत्साह बढ़ाया।

प्रेमनगर ने जीता फाइनल मुकाबला : क्षेत्र के प्रेमनगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रेमनगर ने लखनऊ की टीम को हराकर जीत लिया। यहां 54 टीमें आईं थी। गुरुवार को फाइनल मैच 16 ओवर का हुआ। इसमें लखनऊ ने पहले बै¨टग करते हुए 124 रन बनाया। जबाब में प्रेमनगर की टीम ने 128 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। समापन के मुख्य अतिथि गौरा ब्लाक के पूर्व प्रमुख पूर्णाशू ओझा श्यामू ने विजेता टीम को फ्रिज और बाइक पुरस्कार में दिया। इस्तियाक अहमद, आशीष ¨सह, प्रधान रिजवान अहमद, अनीस, इसरार, संजय दूबे मुन्ना तिवारी, मो. इरशाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी