पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिग कर फैलाई दहशत

कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर गांव में सोमवार की देर रात चुनावी रंजिश में लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर हवाई फायरिग कर दहशत फैला दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्रधान पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने मुकदमे में नामजद एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:17 PM (IST)
पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिग कर फैलाई दहशत
पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिग कर फैलाई दहशत

संसू, कुंडा : कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर गांव में सोमवार की देर रात चुनावी रंजिश में लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर हवाई फायरिग कर दहशत फैला दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्रधान पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने मुकदमे में नामजद एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली है।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर गांव निवासी संदीप कुमार विश्वकर्मा उर्फ रामू पुत्र शिव कुमार का गांव के प्रधान पुत्र विकास सिंह से पुरानी रंजिश चली आ रही है। सोमवार की शाम रामू अपने मित्र के साथ कार से घर जा रहे थे। इस दौरान गांव के समीप ही कुछ लोगों ने रास्ते में पेड़ गिरा कर उन्हें रोक लिया। वह अपनी कार खड़ी कर रास्ते पर गिरा पेड़ हटाने के लिए जैसे ही झुके कि तभी कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। रामू ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने फायरिग शुरू कर दी। फायरिग होते देख वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। उधर, फायरिग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुंडा कोतवाल डीपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित रामू की तहरीर पर ग्राम प्रधान पुत्र विकास सिंह पुत्र स्व. बाबा राज सिंह निवासी उगापुर, आशीष पुत्र अमर बहादुर निवासी रायगढ़ महेशगंज, कल्लू सिंह पता अज्ञात, रूपिल निर्मल पुत्र राजेश निर्मल, सोनू उपाध्याय पुत्र रामनरेश निवासीगण पीरानगर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 336, 341, 427 समेत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने घटना में शामिल रूपिन निर्मल को मंगलवार की सुबह मनगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। कुंडा कोतवाल डीपी सिंह का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है । जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी