करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

सबमर्सिबल पंप के पास घास छील रहा किसान करंट की चपेट में आने से झुलस गया। स्वजन उसे लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:07 AM (IST)
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

सबमर्सिबल पंप के पास घास छील रहा किसान करंट की चपेट में आने से झुलस गया। स्वजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अंतू थाना क्षेत्र के रामपुर प्रान (रजवाड़ी) गांव निवासी राम सुमेर पटेल (60) खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था। वह शनिवार को सुबह करीब आठ बजे घर के सामने खेत में लगे अपने सब मर्सिबल पंप के पास उगी घास को छील रहा था। इसी दौरान सब मर्सिबल पंप की कटी केबिल छूने से वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलसकर तड़पने लगा।

इतने में उसका बेटा राजेश ट्रैक्टर में डीजल भराने के लिए पैसा मांगने के लिए पास पहुंचा तो पिता की हालत देख घबरा गया। वह फौरन स्वजनों की सहायता से पिता को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने जैसे ही इलाज शुरू किया, उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रामसुमेर के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। अभी दो बेटी और एक बेटे की शादी नहीं हुई है। तीनों बेटे घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं और ट्रैक्टर चलाकर घर का खर्च चलाने में पिता का सहयोग करते हैं।

chat bot
आपका साथी