एक लाख 72 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

प्रतापगढ़ यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के चार विद्यालयों में चल रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 10:48 PM (IST)
एक लाख 72 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
एक लाख 72 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के चार विद्यालयों में चल रहा है। मंगलवार तक बोर्ड की एक लाख 72 हजार 162 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। केपी कालेज में 33496, जीआइसी में 43387, तिलक इंटर कालेज में 37639 तथा पीबी इंटर कालेज में 57640 कापियों का मूल्यांकन किया गया है। उधर डीएम मार्कंडेय शाही ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों के निरीक्षण में पीबी इंटर कालेज एवं केपी इंटर कालेज में अध्यापकों द्वारा मूल्यांकन कार्य को देखा तथा व्यवस्थाएं भी देखीं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि मूल्यांकन केंद्रों पर लाइट, पानी, पंखा आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन केंद्रों पर मूल्यांकन किया जा रहा है,वहां पर दवाएं एवं डाक्टर आदि की व्यवस्था करा लें। इस दौरान सीडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह, डीआइओएस एसपी यादव आदि रहे।

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहा : स्कूली छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम से दर्शक भाव विभोर हो गए। अवसर था क्षेत्र के सरोजनी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का। उद्घाटन प्रबंधक राकेश भट्ट एवं रोहित श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अर्पिता सिंह एवं परी तिवारी के गणेश वंदना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शिवम मिश्र एवं सिद्धार्थ सिंह ने सुदामा चरित्र नाटक प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश भट्ट ने संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर दिया। संचालन देश दीपक, जया शर्मा एवं मांडवी सिंह ने किया। इस मौके पर सुधीर मिश्रा, शिव सागर पांडेय, ज्ञानेंद्र सिंह, धीरेंद्र शर्मा, अविनाश शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय, मंजू गौड़, प्रेमलता त्रिपाठी, प्रतिभा शर्मा, पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी