सदर तहसील के कंट्रोल रूम से होगी दशहरा मेले की निगरानी

नगर में आठ अक्टूबर को लगने वाले दशहरा मेले पर पुलिस की खास नजर रहेगी। भरत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:25 AM (IST)
सदर तहसील के कंट्रोल रूम से होगी दशहरा मेले की निगरानी
सदर तहसील के कंट्रोल रूम से होगी दशहरा मेले की निगरानी

प्रतापगढ़ : नगर में आठ अक्टूबर को लगने वाले दशहरा मेले पर पुलिस की खास नजर रहेगी। भरत मिलाप के मेले पर भी खुफिया तंत्र चौकन्ना होगा। इसके लिए पहली बार मेला का कंट्रोल रूम सदर तहसील में बनाया जाएगा। इसके पहले यह रामलीला मैदान में बनता था।

भरत मिलाप व दशहरा मेला को लेकर श्रीराम लीला समिति ने देर से ही सही, पर जिला प्रशासन से मिलकर अपनी चिता व्यक्त कर दी। रथ रूट के मार्ग चलने लायक नहीं हैं। जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे हैं। दो दिन पहले समिति और प्रशासन के बीच मैराथन बैठक हुई तो सारी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। खासकर भंगवा चुंगी से चिलबिला तक एनएच के जर्जर होने का मुद्दा प्रशासन के समक्ष रखा गया। इसके अलावा शहर में जर्जर तार से हो रही समस्या को बताया गया। इस पर डीएम मार्कंडेय शाही ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह समस्या दूर कर दी जाएगी। इसके अलावा रामलीला मैदान में जर्जर चबूतरे की मरम्मत, नगर क्षेत्र में खुले पड़े ट्रांसफार्मर का कवर्ड किए जाने समेत समस्याएं रखी गई। डीएम ने कहा कि इस बार कंट्रोल रूम तहसील सदर में बनाया जाएगा। यहां कई विभागों के अफसरों को तैनात किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, संरक्षक रोशन लाल ऊमरवैश्य, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, अश्वनी केसरवानी, लखन बाबा, धमेंद्र सिंह, संजय खंडेलवाल, व्यापारी नेता राजेंद्र केसरवानी, मंजीत सिंह छाबड़ा आदि ने डीएम के साथ ही एसपी अभिषेक सिंह, एडीएम शत्रोहन वैश्य, एएसपी पूर्वी, एसडीएम सदर विजय पाल सिंह, सीओ सिटी से भी समस्याओं के बारे में बताया। इधर रामलीला समिति ने शिव बरात की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यालय का रंग-रोगन कराया जा रहा है। राम रथ की मरम्मत की जा रही है।

chat bot
आपका साथी