जल जीवन मिशन योजना के तहत दूर होगी 14 गांवों की पेयजल समस्या

सई नदी के किनारे के गांव में दूषित पानी गटक रहे ग्रामीणों को इससे जल्द निजात मिलेगी। शासन ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कवायद की है। जल जीवन योजना के तहत संडवा चन्द्रिका क्षेत्र के चौदह गांव में पेयजल की टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने करोडों रुपए का बजट जारी किया है। बजट मिलते ही जलनिगम इन ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण का कार्य शुरु करा दिया है। संडवा चन्द्रिका क्षेत्र का अधिकांश भाग सई व चमरौधा नदी के किनारे बसा हुआ है। इन गांव के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:36 PM (IST)
जल जीवन मिशन योजना के तहत दूर होगी 14 गांवों की पेयजल समस्या
जल जीवन मिशन योजना के तहत दूर होगी 14 गांवों की पेयजल समस्या

ब्रह्मदीपक मिश्र, संडवा चंद्रिका : सई नदी के किनारे के गांव में दूषित पानी गटक रहे ग्रामीणों को इससे जल्द निजात मिलेगी। शासन ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कवायद की है। जल जीवन योजना के तहत संडवा चन्द्रिका क्षेत्र के चौदह गांव में पेयजल की टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने करोडों रुपए का बजट जारी किया है। बजट मिलते ही जलनिगम इन ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण का कार्य शुरु करा दिया है। संडवा चन्द्रिका क्षेत्र का अधिकांश भाग सई व चमरौधा नदी के किनारे बसा हुआ है। इन गांव के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। खारा व फ्लोराइड युक्त पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड रहे हैं। यहां के लोग पेट, गठिया व दांत की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। वहीं गर्मी शुरु होते ही पानी की सतह नीचे चले जाने से इंडिया मार्का हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं। इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए शासन ने पहल की है। शासन द्वारा राज्य ग्रामीण पेयजल योजना व जल जीवन मिशन योजना के तहत क्षेत्र के चौदह गांव में पेयजल टंकी के निर्माण की स्वीकृत मिली है। इसके लिए क्षेत्र के पश्चिम गांव में 164.72 लाख, रायचंदपुर में 180.15 लाख, ताला सिरिस्ताबाद 193.90 लाख, पूरबगांव 198.66, छतरपुर 360.87 लाख, भवानीपुर 200.20 लाख, रामनगरभोजपुर 207 लाख, उमरी 343.28 लाख, लोहंगपट्टी 334.16 लाख, सरुआंवा 192.25 लाख, बोझवा में 214.78 लाख, बंडा खुटार में 161.14 लाख, जगदीशपुर 169.94 लाख, खजुरी में 168.54 लाख रुपए के बजट की स्वीकृत मिली है। शासन ने बजट रिली•ा करके जलनिगम से निर्माण कार्य शुरु कराने का निर्देश दिया है। शासन द्वारा स्वीकृत इस बजट से टंकी निर्माण की बोरिग, कक्ष निर्माण, मोटर, गांव के पुरवे में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने के साथ टोटी आदि का निर्माण कराया जाना है। बजट मिलने पर जल निगम द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरु करा दिया है। इन गांवों में पेयजल की टंकी के निर्माण पूरा होने पर पानी की समस्या दूर हो सकेगी। अधिशाषी अभियंता जल निगम घनश्याम द्विवेदी ने बताया है कि शासन द्वारा जल जीवन मिशन व राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के तहत चौदह ग्राम पंचायतों में पेयजल टंकी के निर्माण की स्वीकृत मिली है। शासन द्वारा विभाग को इसका बजट भी मिल गया है। जल निगम टंकी निर्माण की शुरुआत करा दी गई है। शासन से मिले बजट से ग्रामीणों के दरवाजे तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे सई व चमरौधा नदी के किनारे के गांव में दूषित पेयजल से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी