दांदूपुर स्टेशन अब मां वाराही धाम जंक्शन

रेलवे स्टेशन दांदूपुर का नाम बदलकर मां वाराही धाम स्टेशन करने की अधिसूचना जारी हो जाने पर जिले के लोग गदगद हैं। अब स्टेशन की नई पहचान होगी। रानीगंज तहसील क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर दांदूपुर रेलवे स्टेशन से छह किलोमीटर दूर वाराही धाम सई नदी के किनारे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 10:48 PM (IST)
दांदूपुर स्टेशन अब मां वाराही धाम जंक्शन
दांदूपुर स्टेशन अब मां वाराही धाम जंक्शन

प्रतापगढ़ : रेलवे स्टेशन दांदूपुर का नाम बदलकर मां वाराही धाम स्टेशन करने की अधिसूचना जारी हो जाने पर जिले के लोग गदगद हैं। अब स्टेशन की नई पहचान होगी। रानीगंज तहसील क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर दांदूपुर रेलवे स्टेशन से छह किलोमीटर दूर वाराही धाम सई नदी के किनारे है। यहां आल्हा-ऊदल का कुआं भी है। मंदिर पर लोग दर्शन को आते हैं। रानीगंज के विधायक धीरज ओझा ने वाराही महोत्सव में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी। केशव के अनुरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहमति दी व बाद में रेल व गृह मंत्रालय ने भी हां कर दी। स्टेशन का नया नाम मां वाराही धाम जंक्शन करने को मंजूरी मिल गई। अब बुधवार को गर्वनर आनंदी बेन पटेल ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। इस पर रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार जनता की भावना का सम्मान करती है। लोगों की यह इच्छा थी कि देवी के नाम पर स्टेशन हो जाए। इसे सरकार ने कर दिया। विधायक ने इसके लिए राज्यपाल, रेलमंत्री के साथ ही सीएम व डिप्टी सीएम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। क्षेत्र के सुधीर श्रीवास्तव, शिवम, अभिषेक वर्मा, राकेश कुमार, छेदीलाल समेत लोगों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी इसे मां का वरदान माना है। यह भी आश्वस्त किया कि वह दांदूपुर स्टेशन का नाम मां वाराही के किए जाने से अत्यंत खुश हैं। अब वह दांदूपुर स्टेशन के सुंदरीकरण और वहां पर तमाम सुविधा के लिए प्रयास शुरू करेंगे, ताकि लोगों मां वाराही मंदिर तक जाने में किसी तरह का संकट ना हो।

chat bot
आपका साथी