सड़क पर गिरे साइकिल मिस्त्री की मौत

कुंडा हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे सिघम गांव निवासी छेदीलाल गौतम (60) ने हथिगवां नहर पर पु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:01 PM (IST)
सड़क पर गिरे साइकिल मिस्त्री की मौत
सड़क पर गिरे साइकिल मिस्त्री की मौत

कुंडा: हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे सिघम गांव निवासी छेदीलाल गौतम (60) ने हथिगवां नहर पर पुलिया के पास साइकिल बनाने की दुकान खोल रखी थी। मंगलवार को वह दुकान पर गया था। वह दुकान खोलने के बाद इधर-उधर घूम रहा था कि अचानक सड़क पर गिर पड़ा। आस-पास के लोग उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन रोने बिलखने लगे। स्वजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव लेकर घर चले गए।

----

युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

संसू, कुंडा: महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी 19 सितंबर की रात अपने घर में अकेली थी। आरोप है कि तभी पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस गया और तमंचा सटाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोरी युवक के चंगुल से छूटकर अपनी मां के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। फिर पीड़िता की मां उसे लेकर थाने पहुंची और आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया।

-----------

दबंगों ने ढहाया मकान, दहशत में पीड़ित परिवार

संसू, सांगीपुर : थाना सांगीपुर क्षेत्र के सुजाखर गांव निवासी शकील अहमद पुत्र जलील अहमद के अनुसार उसका पड़ोसी पप्पू से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पप्पू सहित आधा दर्जन लोग फावड़ा, राड आदि लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे और मकान के बगल बने कमरे को गिराने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने शकील के परिवार की हाजिरा बानो पत्नी वकील अहमद, ़खलीफुलनिशा पत्नी जलील अहमद को मारा-पीटा।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके का जायजा लेकर लौट गई। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों को बिना रोके-टोके पुलिस के लौट जाने का नतीजा रहा कि दबंगों ने करीब तीन घंटे बाद उसका मकान ढहा दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। एसओ तुषारदत्त त्यागी का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी