बोर्ड के परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त सूची की होगी जांच

यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के फोटो युक्त सूची की जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आठ शिक्षकों की ड्यूटी जीआईसी में लगाई है। जिले के सभी तहसीलों के माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों की फोटो युक्त नामावली की जांच के लिए अलग अलग तहसील प्रभारी तैनात किए गए हैं। यह कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है। 30 अक्टूबर तक सत्यापन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:57 PM (IST)
बोर्ड के परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त सूची की होगी जांच
बोर्ड के परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त सूची की होगी जांच

संसू, प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के फोटो युक्त सूची की जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने आठ शिक्षकों की ड्यूटी जीआईसी में लगाई है। जिले के सभी तहसीलों के माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों की फोटो युक्त नामावली की जांच के लिए अलग अलग तहसील प्रभारी तैनात किए गए हैं। यह कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है। 30 अक्टूबर तक सत्यापन किया जाएगा। सदर तहसील के बच्चों की फोटोयुक्त नामावली का सत्यापन जीआइसी के शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा करेंगे। इसी प्रकार कुंडा तहसील के बच्चों का सत्यापन नसरत अली, लालगंज तहसील के बच्चों का सत्यापन राजकुमार सिंह व राजीव कुमार, रानीगंज तहसील क्षेत्र के बच्चों का सत्यापन अरविद कुमार सिंह तथा पट्टी क्षेत्र के बच्चों का सत्यापन शोभनाथ सिंह करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर फोटोयुक्त नामावली की सूची का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद इसे बोर्ड को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी