नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, बधाई दी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 3317 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस दौरान एनआईसी सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 15 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को विधायक वि‌र्श्वनाथगंज डॉ. आर.के. वर्मा विधायक रानीगंज धीरज ओझा जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:02 AM (IST)
नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, बधाई दी
नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, बधाई दी

जासं, प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 3317 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस दौरान एनआईसी सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 15 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को विधायक वि‌र्श्वनाथगंज डॉ. आर.के. वर्मा, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। एनआईसी में जिन 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, उनमें मिथिलेश कुमार, रामधन यादव, प्रवीन कुमार सिंह, रूचि यादव, सारिका गुप्ता, ललिता पटेल, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार वि‌र्श्वकर्मा, अरूण कुमार, दीपचन्द्र चौरसिया, कृष्ण मुरारी मिश्रा, हीरा लाल वर्मा, अर्चना कुशवाहा, अभिषेक शुक्ला एवं प्रतिभा शुक्ला थे। इस दौरान विधायक वि‌र्श्वनाथगंज डॉ. आर.के. वर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से परिचय प्राप्त किया। उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिस विद्यालय में आपकी नियुक्ति की गई, उस विद्यालय का शैक्षिक वातारण सुधारने में पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ बच्चों की रूचि को विकसित करते हुए उनकी क्षमता का विकास भी करेंगे। शिक्षक अपने आचरण एवं कार्यों से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व निर्माण करें। विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि अब नियमित रूप से विद्यालय का पठन पाठन संभव होगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों का जनप्रतिनिधियों द्वारा औचक रूप से निरीक्षण किया जायेगा, ताकि राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनायें दीं। एनआईसी सभागार में कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी