वादों को ट्रांसफर करने के विरोध में अधिवक्ताओं धरना जारी

प्रतापगढ़ लंबित वादों को आउटलाइन कोर्ट लालगंज ट्रांसफर करने के विरोध में अधिवक्ताओं क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST)
वादों को ट्रांसफर करने के विरोध में अधिवक्ताओं धरना जारी
वादों को ट्रांसफर करने के विरोध में अधिवक्ताओं धरना जारी

प्रतापगढ़ : लंबित वादों को आउटलाइन कोर्ट लालगंज ट्रांसफर करने के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की और किसी व्यक्ति को दीवानी न्यायालय परिसर में घुसने नहीं दिया।

लालगंज व उदयपुर थानों के कोर्ट में लंबित वादों को आउडटाइन कोर्ट लालगंज ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके विरोध में अधिवक्ताओं का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। अधिवक्ता दिन में 10:30 बजे दीवानी न्यायालय गेट के पास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान जूनियर बार के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं को बिना सूचित किए पिछली तिथि में एक पक्षीय रूप से वादों को आउटलाइन कोर्ट भेजने की कार्यवाही निदनीय है, इसे अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। जूनियर बार के महामंत्री गिरीश मिश्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान वादा किया था कि बार-बेंच के सम्मान को देखते हुए हड़ताल कम से कम की जाएगी, लेकिन अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया गया है और अब यह आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीन नारायण सिंह व महामंत्री तालुकदार सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष राम निवास उपाध्याय व महामंत्री अवधेश ओझा,संजय पांडेय, राजेंद्र पाठक, अयोध्या मिश्रा, जेपी मिश्रा, रमेश यादव, विवेक त्रिपाठी, रामेंद्र सिंह, अवनीश पांडेय, अत्रि पांडेय, रविकेश मिश्रा, इंदुभाल मिश्रा, शिशिर शुक्ल, रजनीकांत मिश्रा, विवेक शुक्ला, महेश शुक्ल, परमानंद पांडेय, पवन मिश्र, दिनेश पांडेय, अवनीश शुक्ल आदि मौजूद रहे। शाम चार बजे तक दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने किसी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी